बंजार पुलिस ने 3 किलो 115 ग्राम चरस साथ व्यक्ति गिरफ्तार
39 बर्षीय झुड़ू राम पुत्र वेद राम गांव गलींगचा निवासी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट केे तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की शुरू की
न्यूज मिशन
कुल्लू
जिला कुल्लू पुलिस का नशा तस्करों पर शिकंजा कसता जा रहा है इसी कड़ी में जिला कुल्लू पुलिस की टीम ने उप निरिक्षक नारायण लाल अन्वेष्णाधिकारी के नेतृत्व में एसआईयू कुल्लू अपनी टीम के साथ गुशैनी बाजार से आगे वठाहड़ की तरफ गश्त पर मौजूद थे।एक व्यक्ति बठाहड़ सड़क मार्ग से आ रहा था,ं जिसका नाम झुड़ू राम पुत्र वेद राम गांव गलींगचा थाना व तहसील बन्जार जिला कुल्लू हि0प्र0 उम्र 39 साल जिसके पास पिठु वैग से 3 किलो 115 ग्राम चरस बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्ताार कर छानवीन शुरू की गई है पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि पिछले कल एसआईयू की टीम ने बजार में एक व्यक्ति से 3 किलो 115 ग्रांम चरस बरामद की है, चिपड़ी सड़क मार्ग पर एसआईयू की टीम ने नाका लगा रखा था। और व्यक्ति बठाहड़ सड़क माग से आ रहा था तो उसे रोका गया और उससे से 3 किलो 115 ग्रांम चरस बरामंद की है पुलिसे 20एनडीपीसीएक्ट के तहत बंजार थाने में मामला दर्ज किया है। व्यक्ति को गिरफतार कर लिया गया है। उसे आज कोट मे पेश कर पुलिस रिमांड़ लिया जाएगा। इसकी अगामी कार्यावाही पुलिस के द्वारा की जाएगी।उन्होंने कहाकि पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है और नशा तस्करों के साथ जुड़े लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।