कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
चुनावी रणभूमि में कांग्रेस पार्टी की होगी जीत- सुंदर सिंह ठाकुर
कहा- कर्मचारियों को ओपीएस महिलाओं को 1500 मासिक सम्मान राशि, बेरोजगारों को विद पेंशन दिया जाएगा स्थाई रोजगार
कांग्रेस प्रत्याशी सुंदर सिंह ठाकुर ने सूक्ष्म रूप से भरा नामांकन किया जीत का दावा
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू सदर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी सुंदर सिंह ठाकुर ने एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला के कार्यालय में पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान सभी कागजी औपचारिकता पूरी कर नामांकन पत्र की प्रक्रिया पूरी की। इससे पूर्व सुंदर सिंह ठाकुर ने स्थानीय देवता वीर नाथ गौहरी के मंदिर में माथा टेका और आशीर्वाद लिया। कांग्रेस प्रत्याशी सुंदर सिंह ठाकुर ने सूक्ष्म रूप से नामांकन पत्र दाखिल किया
कांग्रेस प्रत्याशी कुल्लू सदर सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के द्वारा मुझे कुल्लू सदर से प्रत्याशी बनाया गया है उन्होंने कहा कि देवी देवताओं के आशीर्वाद से सूक्ष्म रूप से नामांकन भरा है उन्होंने कहा कि पूर्व में 5 वर्षों तक कुल्लू सदर में जनता। के विभिन्न मुद्दों को लेकर विधानसभा के अंदर और बाहर सत्य निष्ठा के साथ आवाज उठाई है। उन्होंने कहा कि कुल्लू सदर की जनता कांग्रेस पार्टी के साथ खड़ी है ऐसे में इस विधानसभा चुनावों में हमारी विजय होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पूरे प्रदेश में 62 टिकट फाइनल किए हैं लेकिन से टिकट जिसमें कुल्लू सत्र का टिकट भी फाइनल नहीं हो पाया है उन्होंने कहा कि ऐसे में कुल्लू की जनता में पशुपेश में है। उन्होंने कहा कि चुनावी मैदान में कोई भी प्रतिद्वंदी आए हम रणभूमि में उतरने के लिए तैयार है उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के सहयोग से कोई भी प्रतिनिधि आए विजय कांग्रेस पार्टी की होगी उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा जनता को 10 गरंटी दी है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में स्टार प्रचारक का चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे जिसमें राष्ट्रीय सचिव प्रियंका गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री राजस्थान के मुख्यमंत्री सहित अन्य नेता रैली में शिरकत करेंगे उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में ओपीएस बहुत बड़ा मुद्दा है। इसके अलावा हर घर लक्ष्मी महिलाओं को 1500 रुपये मासिक मानदेय, उसके साथ में बेरोजगारों को विद पेंशन स्थाई रोजगार और स्टार्टअप फंड के तहत स्वरोजगार की दिशा में भी कई योजनाएं लाई जाएगी। आने वाले समय में कुल्लू सदर में बड़ी बड़ी रैलियां आयोजित की जाएगी जिसमें कांग्रेस के बड़े नेता शामिल होंगे।