कुल्लूधर्म संस्कृतिबड़ी खबरमनोरंजनहिमाचल प्रदेश

मणिपुर के कलाकारों ने मनमोहक लोक नृत्य किया प्रस्तुत

पहाड़ी कलाकारों ने बांधा समा

इंडियन आइडल फेम नितिन कुमार और अर्शप्रीत कौर के नाम रही दशहरा उत्सव की  दूसरी सांस्कृतिक संध्या

मणिपुर के कलाकारों ने मनमोहक लोक नृत्य किया प्रस्तुत
पहाड़ी कलाकारों ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन
न्यूज मिशन
कुल्लू
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या  में एचपीएमसी के वाइस चेयरमैन राम सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। दशहरा उत्सव समिति के उपाध्यक्ष एवं उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने मुख्य अतिथि को शॉल टोपी व समृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया इस मौके पर बिशेष अतिथि एनएचपीसी स्टेज 3  जनरल मैनेजर एस पी सिंह ,निर्मल सिंह को भी शॉल भेंट कर स्वागत किया। लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में दूसरी सांस्कृतिक संध्या  पंजाबी नाइट में इंडियन आईडल फेम नितिन कुमार और अर्शप्रीत कौर के नाम रही। ऐतिहासिक लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में पंजाबी नाइट में इंडियन आइडल फेम मीटिंग कुमार ने एक के बाद एक पंजाबी हिंदी व देशभक्ति  के तराने गाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। वही सारेगामापा की प्रतिभागी रही अर्शदीप कौर में पंजाबी गाने प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया। लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र  में अर्शदीप कौर  ने आधे घंटे सुरीली आवाज से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। सांस्कृतिक संध्या में मणिपुर के कलाकारों ने लोक नृत्य प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी इस दौरान भूटान के कलाकारों ने भी समा बांधा और विदेशी संस्कृति से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। लालचंद प्रार्थी कला केंद्र में दर्जनों पहाड़ी कलाकारों ने भी अपनी गायकी से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
पंजाबी सिंगर हर्षदीप कौर ने कहा कि मैंने पूरे हिमाचल में परफॉर्मेंस की है लेकिन अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव लालचंद प्लास्टिक कला केंद्र बहुत बड़ा मंच है। कुछ साल पहले लिखा कि मैंने पहले भी यहां पर कार्यक्रम किया है यहां पर परफॉर्मर्स करने का आनंद आया है और दर्शकों का जो रिस्पॉन्स मिला है उसे बहुत अच्छा लग रहा है उन्हें कहा कि समय कम था लेकिन फिर भी दर्शकों को पंजाबी गानों सुना है। उन्होंने कहा कि पंजाबी गानों का एक अलग रंग है और बॉलीवुड में भी ऐसी कोई फिल्म नहीं है कि जिसमें पंजाबी गाना ना हो उन्होंने कहा कि पंजाबी हिंदी पहाड़ी मिलती-जुलती पाशा है जिससे मैंने पंजाबी गाने गाकर यहां के लोगों का मनोरंजन किया है । उन्होंने कहा कि हिमाचल देव भूमि है ऐसे में यहां पर दिवाली दशहरा मेले में लोग उसी के साथ मनाते हैं और देवी देवताओं की स्थलों पर परफॉर्मर्स करना किसी भी आर्टिस्ट की खुशकिस्मती है उन्होंने कहा कि मैं पंजाब से हूं लेकिन मैंने हिमाचल में शादी की है और यहां का जो कल्चर है बहुत अच्छा लगता है यहां पर स्टेज शो करने का अपना एक अलग ही मजा आता है।
इंडियन आइडल फिल्म नितिन कुमार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में पहली बार परफॉर्मेंस करने के लिए आए हैं । और यहां के ऑडियोज बहुत अच्छी है उन्होंने कहा कि ऑडियो से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। उन्होंने कहा कि मिलों में कलाकारों को मंच मिलता है जिससे युवाओं को मंच प्रदान करने के लिए सरकार अच्छा कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है यह पर सैकड़ों देवी-देवताओं के दर्शन से माहौल भक्तिमय है और यहां पर आकर बहुत अच्छा लग रहा है।
मणिपुर की कलाकार विक्टोरिया ने कहा कि हम मणिपुर के इंफाल से दशहरा उत्सव में परफॉर्म करने के लिए पहली बार आए हैं और यहां पर अपने प्रदेश का पारंपरिक लोक नृत्य प्रस्तुत किया है और ने कहा कि यह लोकनृत्य इंफाल में 1 महीने तक चलता है जिससे यहां पर हमने अपने राज्य मणिपुर की संस्कृति से यहां के लोगों को रूबरू का है कि यहां पर इस त पर बहुत सारे राज्यों और विदेशों के कलाकारों की भी प्रस्तुति को देखने का मौका मिला है और लोक संस्कृति के आदान-प्रदान के लिए बहुत प्रसिद्ध है जिससे यहां पर परफॉर्मेंस कर हम लोग सभी उत्साहित हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now