वॉलीबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर खेलेगी कलवारी की स्नेहा ठाकुर।
स्नेहा ठाकुर के वापिस विद्यालय लौटने पर होगा जोरदार स्वागत
वॉलीबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर खेलेगी कलवारी की स्नेहा ठाकुर
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार के दूर-दराज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कलवारी की छात्रा स्नेहा ठाकुर राष्ट्र स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेगी। स्नेहा ठाकुर का चयन सरकाघाट में आयोजित अंडर-14 राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में हुआ। डीपीई पदम सिंह ठाकुर ने बताया कि शनिवार को सरकाघाट में अंडर-14 राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई। इसमें कुल्लू के विभिन्न खंडों की छात्राओं ने भाग लिया था। सभी स्कूलों की खिलाड़ियों छात्राओं ने प्रतियोगिता में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कलवारी की स्नेहा ठाकुर का चयन वॉलीबॉल में राष्ट्र स्तर के लिए हुआ है। जिसमें अब स्नेहा ठाकुर हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस छात्रा का राष्ट्र स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में चयन होने पर पूरे इलाके में खुशी का माहौल है। इस खुशी के अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार ने स्नेहा ठाकुर के वापिस विद्यालय लौटने पर जोरदार स्वागत किया। स्नेहा ठाकुर पुत्री श्री दुनी चंद कक्षा नौवीं की छात्रा है। डीपीई पदम सिंह ठाकुर ने बताया कि विद्यालय के कुल 8 छात्र व छात्राएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। जिसमें स्नेहा ठाकुर के अलावा पीयूष चौहान व चेताली वॉलीबॉल में तथा बबीता कुमारी, बिपाशा ठाकुर, अदिति ठाकुर, आरुषि ठाकुर व हिमानी ठाकुर शतरंज प्रतियोगिता में जिला कुल्लू का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्य श्री हीरा लाल, वरिष्ठ अध्यापक श्री पदम देव व स्कूल के समस्त विद्यालय परिवार ने स्नेहा ठाकुर व कोच डीपीई पदम सिंह ठाकुर को इस उपलब्धि के लिए बधाई व राष्ट्र स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी है।