कुल्लू पुलिस ने किया 32 ग्रांम हैरोईन/चिट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला के बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव चंद शर्मा के दिशा-निर्देशों पर कुल्लू पुलिस, कुल्लू से नशा के कारोबार को खत्म करने के लिए दिन- रात काम कर रही है । इसी अभियान में आज दिनांक 27/09/2022 को कुल्लू पुलिस की एक टीम ने हाट-बजौरा में नाकाबंदी कर रखी थी और आने जाने वाली गाडियों की चैकिंग कर रहे थे । नाकाबंदी के दौरान जब वोल्वो बस की चैकिंग की तो वोल्वो बस में बैठे नवीन कुमार उर्फ योगराज S/o हंसराज R/o गांव पनोल डा0 बर्सवान जिला मण्डी हि.प्र. व उम्र 21 वर्ष से 32 ग्रांम हैरोईन/चिट्टा बरामद किया है । आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना भुन्तर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमाण्ड किया जाएगा। एसपी कुल्लू गुरदेव चंद शर्मा ने कहा कि नशा के खिलाफ अभियान में नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।उन्होंने कहा कहा कि नशा2 तस्कर को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया।पूरी की जा रही है।