प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व ग्रुप की दिशा में बढ़ रहा आगे- राम सिंह
कहा-देश की प्रगति में युवाओं का अहम योगदान
नेहरू युवा केंद्र ने देवसदन कुल्लू के सभागार में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आायोजन किया
एंकर
कुल्लू जिला मुख्यालय देव सदन के सभागार में नेहरू युवा केंद्र के द्वारा जिला युवा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वाइस चेयरमैन राम सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक सोनिका चंद्रिका ने सर टोपी मफलर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता टीम को राम सिंह ने सम्मानित किया। जिसमें नाटी प्रतियोगिता में नव जागरण शीतलापुर ने पहला स्थान, प्रभाकर युवक मंडल ने दूसरा स्थान, सुम्मा की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में शंकर आजाद पहला स्थान, जतिन नेगी ने दूसरा स्थान हासिल किया। पोईम प्रतियोगिता में वंदना ने पहला स्थान, सिमरन ने दूसरा और अभिषेक ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं भाषण प्रतियोगिता में अंदेशिका ने पहला स्थान, अनमोल ने दूसरा स्थान और संजना ने तीसरा स्थान हासिल किया। युवा संवाद में सुशांत ने पहला स्थान, ओजस्विनी ने दूसरा शशी किरण ने तीसरा स्थान हासिल किया। वही छायाचित्र प्रतियोगिता में रोहित ठाकुर ने पहला, नमन ने दूसरा, योगिता ने तीसरा स्थान हासिल किया। महिला नाटी में पहले स्थान पर नैना महिला मंडल रहा, छत्रपाल महिला मंडल दोघरी ने दूसरा स्थान और दुर्गा महिला मंडल ने तीसरा स्थान हासिल किया
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एसडीएमसी के वाइस चेयरमैन राम सिंह ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र के द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं उनका की देव सदन के सभागार में जिला स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने भाषण प्रतियोगिता पेंटिंग प्रतियोगिता सांस्कृतिक प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में जिला भर के युवाओं ने भाग लिया उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केंद्र के द्वारा एकता और सुदृढ़ता की थीम पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव पर युवा महोत्सव मनाया गया। उन्होंने कहा कि हमारा देश युवाओं का देश है जहां पर 65% से अधिक गांव में टैलेंट की कमी नहीं है ऐसे में सरकार की तरफ से युवाओं को आगे बढ़ने के लिए सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव में जिन भी युवाओं ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है वह राज्य स्तर पर भी कुल्लू जिला का नाम रोशन करेंगे । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व गुरु बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।