कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश

झूठी घोषणाओं के दम पर सरकार चलाती रही भाजपा:राजीव किमटा

पांच वर्षों में न भू-भू जोत और न ही बनी जलोड़ी टनल

मुफ्त में मिलेगी 300 यूनिट विजली 5 लाख युवाओं को रोजगार

न्यूज़ मिशन

कुल्लू।

भाजपा सरकार झूठी घोषणाओं के दम पर सरकार चलाती रही। पिछले चुनाव में भाजपा ने भूभू जोत टनल व जलीडी टनल को मुख्य मुद्दा बनाया था। पांच वर्ष बीत गए लेकिन कोई भी टनल नहीं बन पाई और इस बार इस मुद्दे को गई। यह बात कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव किमटा ने कही। उन्होंने कहा कि लारजी में बाटर स्पोर्ट्स व तीर्थन को पर्यटन हब बनाने की बड़ी-बड़ी बातें हुईं लेकिन पर्यटन की दृष्टि से तीर्थन में सरकार एक कैफे तक नहीं खोल पाई और न ही लारजी झील को जल क्रीड़ा के लिए विकसित कर पाई। जबकि बंजार घाटी के पर्यटन को विकसित करने में स्थानीय लोगों ने अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछले चुनाव में नेशनल हाई वे 305 औट-लुहरी को निर्मित करने के बड़े-बड़े दावे किए लेकिन आज इस मार्ग की दशा व दिशा जनता के सामने है। उन्होंने कहा कि बंजार से जीभी तक सड़क की दुर्दशा इतनी खराब है कि पर्यटक दूसरी बार न आने की कसम खाते हैं। इससे हमारे पर्यटन को भी भारी नुकसान हो रहा है। पर्यटन को विकसित करने के बजाए पर्यटन का भट्ठा बिठा रखा है। उन्होंने जनता अब भाजपा के झूठे वादों से उभ चुकी हैं। उन्होंने कहा कि जनता के सामने वोही घोषणाएं करनी चाहिए जो पूरी हो सके।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस वोह पार्टी है जो वादे करती है उन्हें निभाती है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद सबसे पहले ओपीएस को दस दिनों के भीतर ही लागू की जाएगी। युवाओं को स्टार्टअप के लिए 680 करोड़ के फंड का प्रावधान किया जाएगा और प्रदेश में 5 लाख युवाओं को नौकरियों में अवसर दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि मंहगाई की मार झेल रही महिलाओं को हर माह 1500 रुपए की राशि राहत स्वरूप आवंटित करने का कांग्रेस का वादा है। मोबाइल क्लीनिक से गांव-गांव में ग्रामीणों का मुफ्त इलाज कर उन्हें घर द्वार पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जनता को 300 यूनिट बिजली फ्री देने के साथ हर विस क्षेत्र में छात्रों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने हेतु चार अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि पर्यटन को विकसित किया जाएगा और सड़कों की हालत सुधारी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now