कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
7 वर्षों में तलाड़ा, रोट ,सचाणी व भलाण 2 के ग्रामीणों के लिए पेयजल योजना का फेस वन भी नहीं हुआ तैयार- सुभाष ठाकुर
कहा- ग्राम पंचायत तलाड़ा हजारों किसानों को सिंचाई के लिए नहीं कोई योजना
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मे ग्राम पंचायत तलाड़ा के पंचायत प्रतिनिधियों ने सामूहिक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जल शक्ति विभाग पर अनदेखी का आरोप लगा है।पंचायत प्रतिनिधियों की माने तो जल शक्ति विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से ग्रामीणों को पेयजल की भारी दिक्कतें पेश आ रही है ऐसे में जल शक्ति विभाग डिवीजन तलाड़ा के अधिकारी पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं। ऐसे में पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रदेश सरकार बा प्रशासन से मांग की है कि ग्रामीणों की पेयजल की समस्या का जल्द समाधान किया जाए
उप प्रधान सुभाष ठाकुर ने कहा कि बंजार के ग्राम पंचायत तलाड़ा में 1400 आबादी की आबादी को पीने के पानी व सिंचाई के लिए दिक्कतें हो रही है। उन्होंने कहा कि 2016 में पेयजल योजना तलाड़ा रोट संचाणी धीमी गति से चल रही है जिसके कारण पिछले 7 वर्षों में एक पंप हाउस और स्टोर टैंक बना है ऐसे में इस योजना से 4 पंचायतें ग्राम पंचायत तलाड़ा,संचाणी,रोट,भलाणा 2 के हजारों लोगों को पीने के पानी सुविधा मिलने है लेकिन जिस प्रकार धीमी गति से इस परियोजना का कार्य चल रहा है उससे ग्रामीणों को उम्मीद कम है कि तीन फेस में जब इस योजना का निर्माण कार्य होना है तो ऐसे में पहला फेस ही तैयार नहीं किया गया है जिससे लोगों को पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आईपीएच विभाग तलाड़ा डिवीजन के के अधिकारी पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों की बात को अनसुना कर रहे हैं ऐसे में जिस प्रकार से लोगों को पेयजल और सिंचाई के लिए भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उसे ग्रामीणों में आईपीएच विभाग के प्रति रोष है उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल लगाया जा रहा है लेकिन ग्राम पंचायत तलाड़ा में अभी तक भी ग्रामीणों को इस योजना से सुविधाएं नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कल बंजार विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर है ऐसे में ग्राम पंचायत राणा के लोगों को उम्मीद है कि 1400 की आबादी वाले पंचायत को सिंचाई योजना के लिए घोषणा और बजट का प्रावधान करें ताकि लोगों को सिंचाई के लिए जल की सुविधा उपलब्ध हो सके