अधिकारी ज़िला परिषद की बैठक को हल्के में न लें जनता के कार्यो के प्रति संवेदनशीलता दिखाए-अनुराधा
सिस्सू साडा वेरियर से अबतक 1 करोड़ 88 लाख रुपये किए अर्जित
न्यूज़ मिशन
केलांग।
जिला परिषद की बैठक में जिप सदस्यों ने जनहित से जुड़े कई मुद्दों को लेकर अधिकारियों को जबाब तलब किया। बैठक में जल शक्ति विभाग की सबसे ज्यादा घेराबंदी हुई। सदस्यों ने जल जीवन मिशन के तहत शुरू हुई हर घर नल योजना के क्रियान्वन पर सवाल उठाते हुए विभाग के अधिशाषी अभियंता से कई तीखे सवाल किए। हैरत की बात है कि जिप अध्यक्ष अनुराधा राणा, उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, सदस्य कुंगा बौद्ध और दोरजे ठाकुर ने जब अधिशाषी अभियंता से सवाल किया कि लाहौल में अब तक कुल कितने घरों को हर घर नल योजना से जोड़ा गया है। अधिकारी इस सवाल का जवाब नही दे पाए। हालांकि विभाग की तरफ से सदन को बताया गया कि हर घर नल के अंतर्गत लाहौल में अब तक 1 करोड़ 30 लाख रुपये खर्च किये गए हैं। कुंगा बौद्ध ने बताया कि हर घर नल योजना को लेकर पूरे लाहौल से लोगों की तरफ से जिप सदस्यों को शिकायत मिल रही है कि विभाग ने योजना के नाम पर कुछ मीटर पाइप और टूटियां उन्हें थमा दी है। विभाग पर आरोप है कि अटल टनल के उदघाटन के दौरान जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिस्सू के मंच से एलान किया था कि लाहौल स्पीति हिमाचल के पहले ऐसा जिला बन गया है जहां पर हर घर नल योजना के अंतर्गत 100 फीसदी घरों को जोड़ दिया गया है। जिप अध्यक्ष अनुराधा ने कहा कि विभाग योजना को लेकर देश के प्रधानमंत्री तक को गलत आंकड़े पेश किए हैं। जिप अध्यक्ष अनुराधा और सदस्य कुंगा बोद्ध ने सदन में पूंछा कि वन अधिकार अधिनियम के तहत जिला में अब तक कितने अधिकार पत्र वितरित किये गए है। इसके जवाब में कार्यकारी उपायुक्त निशांत तोमर ने बताया कि इस साल 29 लोगों को रिहायशी मकानों के दावों को मंजूरी दी गई है। सदस्यों अनुराधा के साथ लोसर वार्ड जिप सदस्य छेरिंग संडुप ने जिला को सुखग्रस्त घोषित करने की मांग उठाया। बैठक में जिला में बार बार बाढ़ से हो रही नुकसान का सही आकलन करने की मांग की गई। कुंगा बौद्ध के सवाल पर प्रशासन ने बताया कि सिस्सू साडा वेरियर से अबतक 1 करोड़ 88 लाख रुपये अर्जित किये गए हैं जबकि 41 लाख 55 हजार रुपये विभिन कार्यों पर खर्च किये गए हैं। कार्यकारी उपायुक्त निशांत तोमर ने बैठक अध्यक्षता की। बैठक में जिप सदस्य बीना देवी ने अपने वार्ड से सम्बन्धित सड़क, पानी और सिंचाई सुविधा को लेकर सदन में सवाल उठाया।
बॉक्स
बैठक से नदारद रहा वन विभाग, देर से पहुंचा जल शक्ति विभाग
केलांग। जिप सदस्यों ने बैठक को हल्के में लेने वाले विभागों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। बैठक में वन विभाग नदारद रहा। जबकि जल शक्ति विभाग के प्रतिनिधि बैठक में देर से पहुंचे। जिप अध्यक्ष अनुराधा ने कहा कि अधिकारी जिप के बैठकों को हल्के में न लें। कहा कि वह चुनाव जीत कर जनता का प्रतिनिधित्व के लिए संवेधानिक पद पर हैं। सदन में कई विभागों की और से लिखित में जवाब पेश न करने पर सदस्यों ने कड़ी अप्पति दर्ज की है।