कारोबारकुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश

आईटीआई सैंज में आईएमसी की 15वीं बैठक चेयरमैन ओम प्रकाश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई संपन्न

न्यूज़ मिशन

सैंज/कुल्लू

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सैंज में आईएमसी की 15वीं तथा नवगठित आईएमसी कमेटी की प्रथम बैठक ओम प्रकाश ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। संस्थान के प्रधानाचार्य प्रेमनाथ सिंह ने पिछले वर्ष के वित्तीय आय-व्यय एवं प्रशिक्षण
कार्यों का विस्तार पूर्वक विवरण कमेटी के समक्ष रखा तथा इस वित्तीय वर्ष के लिए आगे की योजनाओं की भी चर्चा की गई जिसमें संस्थान में होने वाले विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं वित्तीय लेनदेन के कार्यों पर चर्चा की तथा इन कार्यक्रमों को पूरा करने के लिए कमेटी से सहमति प्राप्त की जिससे संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों को लाभ मिल सके।
अध्यक्ष ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि आईटीआई के नए भवन निर्माण हेतु टेंडर निविदाएं आमंत्रित की गई है जिसकी प्रक्रिया पूर्ण करके निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा जिससे प्रशिक्षणार्थियों को सारी सुविधाएं मुहैया होगी।
इस अवसर पर अध्यक्ष ने संस्थान स्टाफ व कमेटी सदस्यों के साथ कक्षाओं में जाकर छात्र व छात्राओं से उनकी पढ़ाई व अन्य समस्याओं बारे पूछा और उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ भी दी। अध्यक्ष ने संस्थान में किए गए कार्यों की सराहना की तथा आगामी योजनाओं के लिए प्रधानाचार्य व संस्थान प्रबंधन कमेटी के साथ चर्चा करके मंजूरी भी प्रदान की। इसके अलावा संस्थान में प्रशिक्षण कार्य में और अधिक सुधार के लिए अध्यक्ष व कमेटी सदस्यों ने बहुमुल्य सुझाव भी दिए।
इस अवसर पर आईएमसी सदस्य प्रदीप ठाकुर, पीके रॉयल, शशिकांत शर्मा, कुबेर सिंह, वीरेंद्र कतना, विशाल सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now