नगर परिषद कुल्लू दशहरा उत्सव में 200 सफाई कर्मचारी करेगा तैनात-गोपाल कृष्ण महंत
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
अंतर्राष्ट्रीय देव महाकुंभ दशहरा उत्सव के लिए नगर परिषद कुल्लू 200 सफाई कर्मचारियों को तैनात करेगा। यह बात नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष अध्यक्ष गोपालकृष्ण महंत ने कही। उन्होंने कहा कि दशहरा उत्सव में सफाई व्यवस्था के लिए 200 सफाई कर्मचारी बाहर से बुलाए है। उन्होंने कहा कि 200 सफाई कर्मचारी 1 सप्ताह पहले कुल्लू आएंगे और ढालपुर मैदान के अलावा नगर परिषद के सभी 11 वार्डों की सफाई करेंगें। उन्होंने कहा कि ढालपुर में सभी देवी देवताओं के अस्थाई शिविरों व ढालपुर के सभी मैदान में दशहरा उत्सव में साफ सफाई चकाचक होगा औऱ दशहरा उत्सव कमेटी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और दशहरा उत्सव को कामयाब बनाएंगे। उन्होंने कहा कि दशहरा पर्व के दौरान भी दुकानदारों को गिला कचरे के लिए बैग दिए जाएंगे और सूखे कचरे के लिए 300 किलटे लगेंगे। उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी बेहतर काम करेंगे उन्हें इनाम भी दिया जाएगा।