बिजली महादेव में गौहरी देवता 22 सालों के बाद काहिका में हुए शामिल
देवता माहुटी नाग, देवता संगम महादेव भूतनाथ, छमाहणी नारायण भी ले रहे भाग
न्यूज़ मिशन
कुल्लू। जिला के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बिजली महादेव बुधवार को ढोल नगाड़ों व नरसिंगों की स्वरलहरियों से गूंज उठा। बिजली महादेव में चल रहे मेले के छठे दिन घाटी के आराध्य देवता बिजली महादेव से देवता माहुटी नाग, देवता संगम महादेव भूतनाथ, छमाहणी नारायण और ढालपुर के गौहरी देवता का भव्य देवमिलन हुआ। जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। दोपहर बाद बिजली महादेव मंदिर से बाहर परिक्रमा के लिए निकले। इस दौरान देवखेल भी हुई। जो आकर्षण का केंद्र रही। खास बात यह रही कि बिजली महादेव में तीन साल के बाद काहिका उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। काहिका शुक्रवार को होगा।
इससे पहले देवता छमाहणी नारायण, देवता संगम महादेव और गौहरी देवता लाव लश्कर के साथ बिजली महादेव में पहुंचे।
गौहरी देवता 22 सालों के बाद काहिका में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं।
वीरवार को भी देवताओं के द्वारा परिक्रमा की जाएगी।
बरहाल मेले के चलते खराहल व कशावरी फाटी में उत्सव का माहौल बना हुआ है।