राजकीय महाविद्यालय कुल्लू की रोवर रेन्जर-शिविर में
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
राजकीय महाविद्यालय कुल्लू की रोवर रेन्जर इकाई द्वारा 12 व 13 सितम्बर को विशेष कार्यक्रम रखे गए। जिसमें 12 सितम्बर को सबसे पहले सबभी को स्काउटिंग की मूलभूत जानकारी दी गई। उसके पश्चात ध्वजारोहण के विषय में जानकारी दी गई। जिसमें की सभी रोवर्स तथा रेंजर्स को शुरुआत से अंत तक होने वाली हर प्रक्रिया के बारे में बारीकी से बताया गया । अंत में हल्की सी जानकारी गाँठों के विषय में भी दी गई।
13 सितम्बर को सभी को वर्दी में बुलाया गया व वर्दी की सम्पूर्ण जानकारी दी गई। इस दिन सहायक रोवर स्काउट लीडर प्रोफेसर हेम राज भारद्वाज जी भी मौजूद रहे। उन्होंने हमारे जीवन में स्काउटिंग के महत्व को समझाया । इसके पश्चात सभी को गांठों के बारे में सिखाया और उनके महत्व के बारे में सभी को बताया गया। इसी के साथ एक विशेष विषय “Find Talent” के बारे में चर्चा की गई। इसमें सभी मेम्बर्स ने अपनी कला का प्रदर्शन किया और साथ ही में सभी को अपनी अपनी कलाओं को निखारने के बारे में प्रेरित किया।