लाहुल-स्पीति में सुविधा देना भूल गई भाजपा सरकार:राजीव किमटा
बिना बजट के शिलान्यास कर रहे हैं मार्कंडेय
अभी तक लाहुल को नहीं किया गया सूखाग्रस्त घोषित
न्यूज़ मिशन
कुल्लू।
रोहतांग टनल बनने से लाहुल-स्पीति पर्यटक तो पहुंच रहे हैं लेकिन पर्यटकों को सुविधा देना भाजपा सरकार भूल गई है। जिस कारण लाहुल-स्पीति सिर्फ पिकनिक स्पॉट बनकर रह गया है और पर्यटक यहां न ठहर कर बापस मनाली जा रहे हैं। नार्थ पोर्टल से लेकर उदयपुर व जिस्पा तक किसी भी तरह की मूलभूत सुविधा पर्यटकों को नहीं मिल पा रही है। यह बात कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राजीव किमटा ने कही। इस दौरान उनके साथ लाहुल कांग्रेस के प्रवक्ता अनिल सहगल भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि रोहतांग टनल के नार्थ पोर्टल से लेकर जिस्पा व दूसरी तरफ उदयपुर तक कहीं भी सार्वजनिक शौचालय तक नहीं बनाए गए जिस कारण लाहुल में गंदगी फैलना शुरू हो गई है और पर्यटक यहां ठहरने से परहेज कर रहा है। उन्होंने कहा कि लाहुल में 500 होम स्टे लोगों ने पंजीकृत किए हैं लेकिन वहां घाटी में सुविधा न होने के कारण होम स्टे खाली पड़े हैं। उन्होंने कहा कि लाहुल के मंत्री राम लाल मार्कंडेय बिना बजट के शिलान्यास करने में व्यस्त हैं। चार वर्षों में तो कुछ किया नहीं अब आचार संहिता लगने से पहले करोड़ों के झूठे शिलान्यास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्नो फेस्टिवल के नाम पर लाखों खर्च किए लेकिन पर्यटकों को सुविधा नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि भयंकर सूखे के कारण लोगों की फसलें तबाह हो गई है लेकिन मंत्री महोदय अभी तक लाहुल क्षेत्र को सुखाग्रस्त तक घोषित नहीं कर पाए। यही नहीं सरकार के पास फसल बीमा योजना के तहत किसानों की दी जाने बाली बीमा राशि का धन तक उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि लाहुल-स्पीति को कुदरत ने बहुत कुछ दिया है और अब रोहतांग टनल बनने के बाद लाहुल में पर्यटकों की बहार होनी चाहिए थी लेकिन पर्यटकों को शौचालय तक की सुविधा नहीं मिल पा रही तो वे यहां कैसे ठहरेंगे। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय केलांग में भी शौचालय की हालत खस्ता है। यही नहीं मंत्री मार्कंडेय के गृह क्षेत्र उदयपुर में भी जो इक्का -दुक्का शौचालय हैं वहां भी गंदगी के ढेर पड़े हैं और ऐसे में पर्यटक यहां कैसे ठहरेंगे। उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा एवं जनजातीय मंत्री राम लाल मार्कंडेय पूरी तरह से विफल रहे हैं और अब जनता का उनसे मोह भंग हो चुका है।