खेलें आपसी भाईचारा, परस्पर प्रेम, प्रतिस्पर्धा की भावना जीवन में आगे बढ़ने के लिए करती है प्रेरित -ओम प्रकाश ठाकुर
पांच दर्जन स्कूलों के 220 खिलाड़ी दिखा रहे दम
सैंज में खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
न्यूज़ मिशन
सैंज,13 सितंबर
कुल्लू जिला के नए नवेले प्राथमिक शिक्षा खंड सैंज में मंगलवार से प्राइमरी विंग के नन्हे बच्चों के लिए खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में प्राथमिक शिक्षा खंड सैंज के अंतर्गत आने वाले 63 स्कूलों के 220 खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे।
सैंज मेला मैदान में आयोजित किए जा रहे इस प्रतियोगिता में बच्चों, अध्यापकों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए भाजपा औद्योगिक प्रकोष्ठ के कुल्लू जिला संयोजक ओम प्रकाश ठाकुर ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है जो परस्पर प्रेम, भाईचारे तथा प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देकर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करती है। हमें शारीरिक तथा मानसिक रूप से सुदृढ़ बनाती है और अनुशासन के साथ जीवन में आगे बढ़ना सिखाती है। खेलों के साथ-साथ पढ़ाई पर भी ध्यान देना तथा नशे से दूर रहने के संकल्प के साथ ही हम भविष्य में एक बेहतर नागरिक एवं इंसान बन सकते हैं। भाजपा युवा नेता ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के साथ-साथ खेलों पर भी बढ़ावा दे रही है। प्रदेश की भाजपा सरकार में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में कई नए स्कूलों को अपग्रेड किया गया है, जबकि केंद्र व प्रदेश सरकार ने खेलकूद गतिविधियों के लिए विशेष बजट का प्रावधान किया है। इस मौके पर उन्होंने टूर्नामेंट में पधारे खिलाड़ियों को बधाई दी। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षा खंड सैंज के शिक्षा अधिकारी कुलदीप ठाकुर, शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिलीप ठाकुर, महासचिव नरेश कुमार, राकेश शर्मा, पीटीएफ के पूर्व प्रधान सब्जा चंद, किशोरी लाल के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
प्राथमिक शिक्षा खंड सैंज के खेल कूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम के शुभारंभ मै भाजपा नेता ओध्योगिक प्रकोष्ठ के ज़िला संयोजक व आई टी आई सैंज के चेयरमेन ओमप्रकाश ठाकुर ने बतोर मुख्यातिथि शिरकत की खंड शिक्षा अधिकारी कुलदीप ठाकुर जी ओर पी टी ऐफ के अध्यक्ष दलीप ठाकुर व उनकी पूरी टीम ने मुख्यातिथि का ज़ोरदार स्वागत किया ओमप्रकाश ठाकुर ने दीप प्रज्वलन किया ओर झंडा फहराने के पश्चात् मार्च पास की सलामी ली इस खेल कूद प्रतियोगिता में 63 स्कूलों के चार ज़ोन ने भाग लिया यह प्रतियोगिता तीन दिन तक चलेगी मार्च पास में करटाह ज़ोन ने प्रथम सथान प्राप्त किया भाजपा नेता ओमप्रकाश ठाकुर ने जीवन मै खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला ओर भाजपा की केंद्र सरकार ओर प्रदेश की मोदी सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार लगातार खेलों को बढ़ावा देने के अतिरिक्त बजट का भी प्रावधान कर रही है इस अबसर पर खंड शिक्षा अधिकारी कुलदीप ठाकुर जी पी टी ऐफ के अध्यक्ष दलीप ठाकुर जी सचिव नरेश कुमार जी कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा जी पी टी एफ के पूर्व प्रधान किशोरी लाल जी सब्ज़ा चंद जी भाजपा शोशल मीडिया के मंडी संसदीय के प्रभारी नरेंद्र ठाकुर जी भाजपा ज़िला सचिव हरी राम चौधरी जी नारायण ठाकुर जय चंद नेगी जी जी अनूप शर्मा जी वेद राम पालसरा जी व अन्य गण मान्य लोग उपस्थित रहे