हिमऊर्जा विभाग द्वारा अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत 745 सोलर लाईटे वितरण करने का लक्ष्य-गोविंद सिंह ठाकुर
कहा-कुल्लू जिला मे 304 सोलर लाईटों का किया वितरण
कुल्लू, 11 सितम्बर।
रविबार को पतलीकूहल मे हिमऊर्जा विभाग द्वारा अनुसूचित जाति उपयोजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति के गरीबी रेखा से नीचे(बीपीएल) परिवारों को 77 सोलर लाईटों का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम मे शिक्षा भाषा कला एवं संस्कृति मन्त्री गोबिन्द सिंह ठाकुर मुख्य अतिथी के रूप में उपस्थित रहे तथा सभी लोगों को सोलर लाईटें अपने कर-कमलों से वितरित की। अपने सम्बोन्धन मे उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों के उत्थान के लिये हमेशा प्रयासरत है। और इसी का परिणाम है कि ये सोलर लाईटें भी लोगों को नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैंं। वर्तमान में अभी तक पूरे कुल्लू जिला मे 304 सोलर लाईटों का वितरण किया जा चुका है और इस वर्ष के अन्त तक कुल 745 सोलर लाईटे वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है। अगर इसके बाद भी कोई अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवार इस उपयोजना से वंचित रह जायेंगे तो उन्हे भी सोलर लाईटें हिमऊर्जा विभाग के माध्यम से उपलब्ध करवाई जायेगी।
इस कार्यक्रम में हिमउर्जा परियोजना अधिकारी देवेन्द्र ठाकुर, अनुसूचित जाति मोर्चा के मण्डल उपाध्यक्ष गंगा सिहं, पंचायत समति सदस्य शीतल, पंचायत प्रधान चचोगा दीक्षा, प्रधान शनाग रोशन, प्रधान बवेली सीमा अनुसूचित जाति के मण्डलाध्यक्ष शिव चन्द सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे