कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
मलाणा की ऊंची पहाड़ीअली रत्नी टिब्बा में 4 ट्रैकर्स सुरक्षित किया जा रहा रेस्कयू-अविनाश नेगी
कहा चारों ट्रैकर्स को कल दोपहर तक वेस कैम्प किया जाएगा रेस्कयू
September 11, 2022
246 1 minute read
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
मणिकर्ण घाटी के मलाणा की ऊंची पहाड़ियों में अली रत्नी टिब्बा ग्लेशियर में लापता चार ट्रैकर को अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली और जरी के द लिटल रैवल सर्च एंड रेस्कयू टीम के 20 सदस्य टीम ने ढूंढ निकाला है। अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण संस्थान मनाली के निदेशक अविनाश नेगी ने बताया कि हमारी टीम ने अली रत्नी टिब्बा में फंसे चारों ट्रैकरों को ढूंढा है और चारो ट्रैकर्स सुरक्षित व स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण संस्थान की टीम और लोकल रेस्कयू दल के 20 सदस्यों ने ट्रैकिंग व क्लाइमिंग कर कड़ी मशक्कत से ट्रैकर्स को ढूंढा है और उनको रेस्कयू किया जा रहा है। रेस्क्यू दल में डायरेक्टर अविनाश नेगी, सीनियर माउंट ट्रेनिंग एंड नो रेस्क्यू इंस्ट्रक्टर लोदर सिंह, कि इंस्पेक्टर नारायण दत्त, सुपरवाइजर एमटीसी दीनानाथ, इंस्ट्रक्टर हाई एलटी भूमि दास शर्मा, पूरन चंद देवी सिंह चमन लाल शिवा शेर सिंह जगदीश, मेडिकल फार्मासिस्ट चमन लाल, एक कुक और 3 पोटर 4 हाई एलटी पोटर शामिल है।उन्होंने कहा कि अली का तिब्बा ऊंचाई समुंदर तल से करीब 5,470 मीटर की ऊंचाई पर चारों तरफ से ग्लेशियरों से घिरा हुआ है। ट्रेकिंग दल ने बेस कैंप भी ग्लेशियर के पास ही एक चट्टान के बनाया था। जहाँ से 4 ट्रेकिंग क्लाइमिंग के लिए निकले थे और मौसम खराब होने पर धुंध में ट्रैकर लापता हुए थे।उन्होंने कहा कि लापता ट्रैकर्स से संपर्क हुआ है और कल दोपहर तक वेस कैम्प में पहुँचाया जाएगा।उन्होंने कहा कि इसके अलावा हेलीकॉप्टर से भी अली रत्नी टिब्बा क्षेत्र की की रेकी की गई है।जिससे ट्रैकर्स से संपर्क किया गया है।