बड़ी खबरमंडीराजनीतिहिमाचल प्रदेश

हिमाचल में कांग्रेस की “युवा रोजगार यात्रा” से एक दिन पहले युवा नेता आश्रय शर्मा का इस्तीफा

 

न्यूज़ मिशन

मंडी, 11 सितंबर

पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के पोते और सदर मंडी से भाजपा विधायक अनिल शर्मा के पुत्र तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आश्रय शर्मा ने कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित युवा रोजगार यात्रा के पद से इस्तीफा दे दिया है। रविवार को अचानक से आश्रय शर्मा द्वारा युवा रोजगार यात्रा के पद से इस्तीफा देकर प्रदेश कांग्रेस में भूचाल खड़ा कर दिया है। आश्रय शर्मा ने अपना इस्तीफा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को प्रेषित करते हुए अवगत करवाया है। बता दें कि मंडी संसदीय क्षेत्र में सोमवार से युवा रोजगार यात्रा का आगाज शिमला ग्रामीण विधायक विक्रमादित्य सिंह द्वारा करसोग और सराज विधानसभा क्षेत्र से शुरुआत की जा रही है। युवा रोजगार यात्रा कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष एवं मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में और प्रतिपक्ष नेता मुकेश अग्निहोत्री कैंपेन कमेटी के चेयरमैन सुखविंदर सिंह की अगुवाई में निकाली जा रही है। इसी बीच युवा रोजगार यात्रा के सदस्य आश्रय शर्मा ने पद से इस्तीफा दे दिया है।               वहीं दूसरी ओर आश्रय शर्मा ने कहा कि उनके द्वारा इस्तीफा देने का निर्णय मंडी में शिमला के कांग्रेस आला पदाधिकारियों द्वारा दखलअंदाजी किए जाने के कारण लिया गया है। उन्होंने कहा कि कल सोमवार को करसोग और सराज में सोमवार से युवा रोजगार यात्रा के कार्यक्रम है। लेकिन उसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार की कोई सूचना तक नहीं है। जिससे आहत होकर आश्रय शर्मा ने युवा रोजगार यात्रा के शुरू होने से ठीक एक दिन पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।इससे पहले भी हिमाचल प्रदेश में 6 बार मुख्यमंत्री रहे दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के परिवार के बीच में राजनीतिक विवाद उपजता रहा है। अब एक बार फिर से दो परिवारों की सियासी जंग खुलकर जनता के सामने आ गई है। इससे मंडी जिला सहित समूचे प्रदेश में तरह-तरह की चर्चाओं का इस चुनावी बेला में बातों के दौर का बाजार गर्म है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now