लाहुल स्पीति कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन के साथ दिया एकजुटता का संदेश
लाहुल स्पीति कांग्रेस के सह प्रभारी रोहित वत्स धामी ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश
कार्यकर्ता बोले, विधानसभा चुनावों के लिए लाहुल स्पीति कांग्रेस तैयार, भाजपा को देगी मुंहतोड़ जवापूर्व विधायक रवि ठाकुर ने भी चुनावी ताल ठोंग पार्टी कार्यकर्ताओं का बढ़ाया मनोबल, भाजपा पर बोला हमला
न्यूज़ मिशन
केलांग
अगामी विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही शीत मरुस्थल के नाम से विख्यात लाहौल स्पीति में भी चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस फ़ेहरिस्त में रविवार को जिला मुख्यालय केलांग के समीप लाहौल स्पीति कांग्रेस का जनरल हाउस आयोजित किया गया और इस बैठक में जिला के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। बैठक में विशेष तौर पर लाहुल स्पीति कांग्रेस के सह प्रभारी रोहित वत्स धामी मौजूद रहे, बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ज्ञाल्छन ठाकुर ने की। बैठक में कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने और उनका मार्गदर्शन करने के लिए विशेष तौर पर लाहौल स्पीति की पूर्व विधायक रवि ठाकुर मौजूद रहे। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने जहां एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनावों में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है वही पार्टी और संगठन को मजबूत करने के लिए भी रणनीति तैयार की। लाहुल स्पीति के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे चुनावी मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और इस बैठक के मंच से यह संदेश देना चाहते हैं कि लाहुल स्पीति कांग्रेस एकजुट है और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीत दिलाकर विधानसभा भेजेगी। इस अवसर पर लाहुल स्पीति के पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक थी, एक है और एक रहेगी। उन्होंने कहा कि रविवार की बैठक में लाहौल स्पीति के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एकजुटता का परिचय देते हुए जहां यह संदेश दिया है कि आने वाले विधानसभा में भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता दिखाएंगे वहीं प्रदेश की जनता का समर्थन भी कांग्रेस पार्टी के साथ है। उन्होंने कहा कि भाजपा जिस घोषणा पत्र के माध्यम से सत्ता में 2017 में आई थी उस घोषणापत्र की एक भी घोषणा भाजपा सरकार पूरा नहीं कर पाई है । ऐसे में प्रदेश की जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि लाहुल स्पीति कांग्रेस पूरी तैयारी के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में उतरेगी और कांग्रेस की झोली में लाहौल स्पीति की सीट को जिता कर डालेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने यह निर्णय लिया है कि बूथ स्तर पर चुनाव प्रचार समितियों का गठन किया जाएगा जो आगामी समय में ही स्तर पर काम करेगी। उधर लाहुल स्पीति कांग्रेस के सह प्रभारी रोहित वत्स धामी ने कहा कि भाजपा के लोग एवं नेता जनता को लगातार गुमराह कर रहे हैं लेकिन वे अपने मंसूबों पर कामयाब नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि अगर वह बात जनजातीय जिला लाहौल स्पीति की करें तो यहां कांग्रेस के पक्ष में माहौल पूरी तरह बन चुका है और लाहौल स्पीति की जनता कांग्रेस के प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलवाकर प्रदेश की विधानसभा में भेजने के लिए उत्साहित है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि लाहौल स्पीति कांग्रेस एकजुट है और मिलकर आगामी समय में विधानसभा के चुनाव के लिए मैदान में उतरने जा रही है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि लाहौल स्पीति कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता जहां अपने आप में मजबूत कार्यकर्ता है वहीं कांग्रेस के संगठन को भी वे मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रहा है। उक्त बैठक में जिला अध्यक्ष ज्ञाल्छन ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्षा अनुराधा रणा, जिप उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, जिप सदस्य कुंगा बोद्ध, जिप सदस्य छेजंग डोलमा, जिप सदस्य वीना, जिप सदस्य डोरजे लरजे, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष शशि किरण, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजीत, स्पीति ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह, उदयपुर ब्लॉक अध्यक्ष सुशील, केलांग ब्लॉक अध्यक्ष रमेश , पीसीसी सचिव प्यारे लाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।