ढाई लाख रूपये से बाबा बालक रूपी मंदिर के रास्ते में लगेगी रैलिंग- गोपाल कृष्ण मंहत
कहा-वार्ड नंबर 7 में डेढ करोड़ रूपये की राशी घर घर सिवरेज,पेवर,नालियों का हो रहा निर्माण
नगर परिषद कुल्लू में साफ सफाई पर सालाना 1 करोड़ 20 लाख रूपये किए जा रहे खर्च
न्यूज मिशन
कुल्लू
नगर परिषद कुल्लू बार्ड नंबर 7 के बाबा बालक रूपी मंदिर के सराय भवन शिलान्यास के कार्यक्रम में गोपाल कृष्ण मंहत ने कार्यक्र्रम को संबोधित करते हुए कहाकि बाबा बालक रूपी मंदिर के रास्ते के किनारे ढाई लाख रूपये की लागत से रैलिंग लगाई जाएगी।उन्होंने कहाकि नगर परिषद कुल्लू के 11 वार्डो में एक सामान विकास कार्य किए जा रहे है।उन्होंने कहाकि अमृत योजना के तहत बार्ड नंबर 7 में डेढ करोड़ रूपये की राशी से हर घर में सिवरेज की सुविधा दी जा रही है।उन्होंने कहाकि नगर परिषद में सैंकड़ो गरीब लोगों के पास पानी और बिजली का कनेक्शन नहीं था ऐसे मे नगर परिषद के द्वारा उन गरीब परिवारों को पानी और बिजली के कनेक्शन की सुविधा दी गई।उन्होंने कहाकि नगर परिषद कुल्लू के द्वारा 1 करोड़ 20 लाख रूपये सालाना सफाई पर खर्च कर रहे है।उन्होंने कहाकि ऐसे में नगर परिषद के सभी लोगो से आग्रह करता हूं कि लोग अपने घरो का कूड़ा कचरा इधर उधर न फैंके और ऐसे मे नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को कूड़ा कचर दें। ऐसे में कूड़ा कचरा इधर उधर फैंकने पर जुर्माना किया जाएगा।उन्होंने कहाकि सरकार साफ सफाई को लेकर सख्त हो गई है।उन्होने कहाकि ऐसे में जहां पंचायतों में कूड़ा कचरा फैकने बालों पर सख्त कार्रवाई कर जुर्माना किया जा रहा है ।ऐसे में नगर परिषद जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्राबधान कर रही है।उन्होने कहाकि नगर परिषद को विकास की ऊंचाईयों को पहुंचाने के लिए सभी शहर वासियों का सहयोग जरूरी है।