कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश

नगर परिषद कुल्लू में विधायक निधि से सवा करोड़ रूपये की योजनाओं को पहनाया अमलीजामा-सुंदर सिंह ठाकुर

10 लाख रूवये   की लागत से बाबा बालक रूपी मंदिर सराय भवन  और बाबा क्लब  लोरन के अतिरिक्त भवन निर्माण के लिए किया शिलान्यास

न्यूज मिशन

कुल्लू

कुल्लू जिला मुख्यालय नगर परिषद कुल्लू  के बार्ड नंबर 7 में विधायक  सदर कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर ने 10 लाख रूपये की लागत से 2 अलग अगल भवन निर्माण के लिए 5,5 लाख रूपये से आधारशिला रखी । जिसमें बाबा बालक रूपी मंदिर के सराय भवन निर्माण के लिए 5 लाख रूपये की लागत से शिलान्यास किया।इसके इलावा बाबा क्लब  लोरन के अतिरिक्त भवन निर्माण के लिए भी 5 लाख रूपये की लागत से शिलान्यास किया । इस दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक सुंदर सिंह ठाकुर,नगर परिषद अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत,प्रदेश महासचिव मनुशर्मा, जिला परिषद के अध्यक्ष सेस राम चौधरी,सहित अन्य गणमान्य लोगों का फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया।इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  कहा कि बाबा बालक रूपी का शहर में एक मात्र मंदिर है ऐसे में किसी भी धार्मिक कार्यक्रम में बाबा बालक रूपी का आर्शिवाद लेने के लिए आते है।उन्होंने कहाकि विधायक सुंदर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में नगर परिषद के सभी वार्डो में भवनों के निर्माण के लिए करोड़ों रूपये की राशी दी है।उन्होंने कहाकि विधायक सुंदर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे है।उन्होंने कहाकि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र की सभी घाटियों में विकास की लहर दौड़ रही है।उन्होंने कहाकि आने बाले विधानसभा चुनावों में जनता के सहयोग से प्रदेश में बदलाव होगा और विधायक सुंदर सिंह ठाकुर मंत्री बनेगें और मंत्री के कार्यकाल में कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के साथ पूरे जिला में अनेकों विकास कार्यो से जनता को सुविधाए उपलब्ध करवाई जाएगी।

विधायक सदर कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि पिछले पौने पांच बर्ष  के कार्यकाल में नगर परिषद कुल्लू के 11 वार्डों में विधायक निधि से सवा करोड़ रूपये की राशी से विभिन्न विकासात्मक योजनाओं को अमलीजामा पहनाया है।उन्होंने कहाकि हमने बिना किसी भेदभाव के सभी समुदायों  के लोगों के भवनों  के निर्माण के लिए विधायक  निधि बजट मुहैया करवाया है।जिसमें आज 2 भवनों के निर्माण  के लिए शिलान्यास किया है। जिनके टेंडर लगे है और जल्द भवनों का निर्माण होगा और लोगों को इसकी सुविधाए मिलेगी।उन्होंने कहाकि इसके इलावा कुल्लू विधानसभा क्षेत्र की लगघाटी,मणिकर्ण घाटी,खराहल घाटी व महाराजा कोठी में करोड़ों रूपये की राशी खर्च बड़े बड़े समुदायिक सदन बनाए जा रहे है। जिसमें स्थानी लोगों को विवाह,धार्मिक समारोह के आयोजन के लिए सुविधा मिलेगी।उन्होंने कहाकि इनसे एक  डेढ माह के भीतर सदन जनता को  समर्पित किए जाएगें।उन्होंने कहाकि नगर परिषद कुल्लू  के 7 नंबर वार्ड में जनता ने कई समस्याओं का जिक्र किया है उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव कोशिश की जाएगी।उन्होंने कहाकि वार्ड नंबर 7 के लिए सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की है ऐसे में आने बाले समय में  कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पार्किंग का निर्माण कर जनता को उचित सुविधाए उपलब्ध करवाई जाएगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now