गरीब मजदूर कृष्णा बहादुर की मदद को कार सेवा दल ने की मदद
कार सेवा दल के सदस्य दीन दुखियों गरीबों असहाय की मदद कर कमा रहे पुण्य
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
नेपाल से कुल्लू रोजी रोटी की तलाश में आया प्रवासी मजदूर कृष्णा बहादुर आयु 32 वर्ष आजकल कुल्लू के रामशिला में अपनी माता जी और पत्नी तथा 2 लड़के और 1 लड़की कुल 6 सदस्य के साथ किराए के मकान में रह रहा है। कृष्णा बहादुर मूल रूप से नेपाल का निवासी है। वह पिछले कुछ वर्षों से सेब का सीजन लगाने के लिए नेपाल से कुल्लू आता रहता है ।इस वर्ष भी वह जब सेब का सीजन के लिए कुल्लू अपने काम पर लगा तो अचानक पेड़ से गिरा और उसके टांग की हड्डी टूट गई ।गरीब कृष्णा के पास अपना इलाज करवाने के लिए भी पैसे नहीं थे और वह 3 दिन के बाद अस्पताल गया वहां उसको प्लास्टर चढ़ा और उसको कई जगह गंभीर चोटें भी आई ।परंतु पैसे की कमी के कारण वे दवाई ना खरीद सका और अपने परिवार के लिए राशन भी नहीं खरीद पा रहा है। ऐसे में उसकी पत्नी मजबूर होकर लोगों से भीख मांग कर अपने पति की इलाज में मदद मांग रही है और राशन के लिए भी लोगों से भीख मांग रही है ।ऐसे में किसी सजन ने उन्हें कार सेवा दल संस्था के बारे में बताया कृष्णा बहादुर की पत्नी और माताजी कार सेवा दल के अधिकारियों से मिली और अपनी व्यथा सुनाई कार सेवा दल के अधिकारियों ने ध्यान से कृष्णा की पत्नी की बात को सुना और समझा और मदद के तौर पर 1 महीने का राशन दिया है और प्लास्टर में आने वाले खर्चे , दवाई में मदद के लिए कल क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू बुलाया है।