जिंदोड़ पंचायत ने खुले में गंदगी फैलाने पर 4 हजार जुर्माना बसूला-हीरा लाल
कहा-रात के अंधेरे में ट्रक में भरकर लाए थे कचरा, पंचायत की लोगों से अपील खुले में गंदगी न फैलाएं, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
न्यूज मिशन
कुल्लू
मनाली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जिंदौड़ के एरिया में खुले में गंदगी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई है । पंचायत ने रात के अंधेरे में व्यास नदी किनारे कचरा फेंक रहे लोगों पर कार्रवाई की है। पंचायत ने इन्हें 3000 रुपये का जुर्माना भी किया।
इसके साथ ही जो कचरा यहां पर लाए थे। उसे वापस गाड़ी में भी रखवाया। पंचायत के एक्शन की काफी सराहना भी हो रही है। ग्राम पंचायत ज़िंदौड़ के प्रधान हीरा लाल ठाकुर ने कहा कि उन्हें सूचना मिली कि एक गाड्डी में कुछ लोग सब्ज़ी मंडी के पास कचरा और सड़े हुए सेब नदी के किनारे फेंक रहे है। जिसके बाद मैं भी मौक़े पर पहुँचा और पाया कि एक व्यक्ति की लेबर गाड़ी में कचरा और संडे हुए सेब के 10-12 क्रेट भरकर लाया था। उक्त शख्स से गन्दगी फैलाने के लिए 3000 रूपये का जुर्माना किया गया। एक ढाबा चलाने वाले को भी कचरा फेंकते हुए पकड़ा गया। जिससे 1000 रूपये का जुर्माना वसूला गया। पंचायत प्रधान हीरा लाल ठाकुर ने बताया कि पंचायत ने अपने क्षेत्र में जगह-जगह पर बोर्ड लगाए है। लोगों को बोर्डों के माध्यम से खुले में शौच न करने व गन्दगी ना फैलाने का आग्रह किया गया है ।उन्होंने लोगों से निवेदन किया है कि आपको भी यदि इस तरह कोई कचरा फेंकता हुआ या खुले में गन्दगी फैलाता हुआ मिलता है तो आप हमें उसकी सूचना देने की कृपा करें। पंचायत ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ कार्यवाही करेगी । सब्ज़ी मंडी में काम कर रहे आढ़ति, बाहरी राज्यों से आए हुए व्यापारी, स्थानीय लोग व मजदूर भी पंचायत का सहयोग करें।पंचायत प्रधान हीरा लाल ने बन्दरोल सब्जीमंडी के आढ़तियों से भी आग्रह किया है कि ठोस व तरल कचरे इधर उधर न फैंके जिससे गंदगी फैले ।उन्होंने कहा कि साफ सफाई रखें।