भुंतर में गणेश की मूर्ति स्थापित, 9 सितंबर को होगा गणेश विसर्जन

न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू। जिला कुल्लू में गणेश उत्सव धूम धाम से शुरू हो गया है इस मौके पर भुंतर और बंजार सहित कई स्थानों में गणेश की मूर्तियां स्थापित की गई। उधर, भुंतर चौक में हर साल की तरह इस साल भी गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। 31 अगस्त से 9 सितंबर तक मनाए जाने वाले गणेश उत्सव को लेकर आयोजन कमेटी ने बुधवार को भुंतर चौक के पास गणेश मूर्ति की स्थापना की गई। गणपति उत्सव मंडल भुंतर के सदस्य अतुल सूद, देवन सोनी, हरीश छाबड़ा, कोनिक, नवीन, पवन भोपल, प्रवीण मेहता, राजेंद्र सूद, राजेश, संजय सूद, संजीव, सतपाल, समीर, संदीप कुमार, विजय पांडे तथा श्रवण ने कहा कि 9 सितंबर को भव्य शोभायात्रा के साथ मूर्ति को विर्सजन किया जाएगा। इस दौरान कलाकार कार्यक्रम में शामिल होकर भजन कीर्तन से भक्तों को निहाल करेंगे।
उधर, बंजार उपमंडल में माता अंबिका मंदिर दवाला में भी गणेश की मूर्ति स्थापना की गई। यहां गणेश उत्सव को 31 से 9 सितंबर तक मनाया जाएगा। गणेश उत्सव कमेटी के संयोजक गुलशन कुमार, चेयरमैन मनोहर लाल, अध्यक्ष अनमोल, उपाध्यक्ष महेंद्र चौहान ने बताया कि सात दिनों तक चलने वाले इस गणेश उत्सव में हर दिन दवाला मंदिर में भजन-कीर्तन होगा और 9 सितंबर को गणेश मूर्ति का मिर्जत किया जाएगा।



