कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि से 10 करोड़ की राशि की खर्च -सुंदर सिंह ठाकुर
कहा- महिला मंडल व युवक मंडल को सशक्त करने के लिए बांटा जरूरत का सामान
विकासखंड कुल्लू के सभागार में प्रधानों व सचिव के साथ की विधायक निधि के विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय विकासखंड कुल्लू के कार्यालय के सभागार में विधायक सदर कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में 37 पंचायतों के प्रधान सचिवों के साथ विधायक निधि के द्वारा चल रहे विभिन्न विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कुल्लू विकास खंड के सभी प्रधानों और सचिवों ने भाग लिया बैठक में विकास बताया कि अपने साढे 4 वर्षों के कार्यकाल में कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि से 10 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है उन्होंने कहा कि वन विभाग,लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग सहित अन्य विभागों के माध्यम से विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा महिला मंडल युवक मंडल को सशक्त करने के लिए भी विभिन्न प्रकार का सामान वितरित किया गया है जिसमें साढे 300 महिला मंडलों को टेंट हाउस का सामान और डेढ़ सौ युवक मंडल को खेलकूद का सामान मुहैया करवाया है उन्होंने कहा कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न पंचायतों के माध्यम से विधायक निधि के विकास कार्यों पर प्रधानों सचिवों के साथ समीक्षा बैठक की गई है उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि विकासखंड कुल्लू में बहुत कम अनस्पैनड पैसा है । इसके अलावा सारा का सारा पैसा पंचायतों के द्वारा विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च किया गया है उन्होंने कहा कि अभी भी विधायक निधि का कुछ फंड विभिन्न पंचायतों के माध्यम से विकास कार्यों पर खर्च होना है। जिसको लेकर प्रधानो व सचिवों से आग्रह किया गया कि अधूरे विकास कार्यो को जल्द पूरा किया जाए ताकि लोगों को विकास कार्यो को लाभा मिल सके। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों के भीतर 3 समुदायिक भवन जनता को समर्पित किए जाएंगे उन्होंने कहा कि इसके अलावा विधायक निधि के पैसों से कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की सुविधा के लिए सैकड़ों विकास कार्य को अमली जामा पहनाया गया है जिससे लोगों को सुविधाएं मिल रही है।