पुरानी पेंशन के लिये हज़ारों कर्मचारियों ने की गेट मीटिंग
अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन का समर्थन किया
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला में 1 सितंबर 2022 को NPSEA के आह्वान पर जिला कुल्लू के सभी सरकारी कार्यालयों व स्कूलों में पुरानी पेंशन बहाली के लिए और अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन पर बैठे साथियों के समर्थन के लिए गेट मीटिंग की गई । इस मीटिंग में नई व पुरानी पेंशन के अंतर्गत आने वाले सरकारी कर्मचारियों ने भाग लिया। इस बैठक में नई व पुरानी पेंशन के बीच अंतर की चर्चा की गई और नई पेंशन व्यवस्था की खामियों पर कर्मचारियों को जागरूक कराया गया । सभी कर्मचारियों ने एक स्वर में पिछले 20 दिनों से अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन पर बैठे साथियों का समर्थन किया। इस मीटिंग के माध्यम से कर्मचारियों ने इस संघर्ष को तब तक जारी रखने की बात कही जब तक पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल नहीं होती। गौरतलब है कि 13 अगस्त को विधानसभा के मानसून सत्र में संघ ने राजधानी शिमला में विशाल रैली का आयोजन किया था , जिसके बाद संघ के पदाधिकारियों ने माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष पुरानी पेंशन बहाली की अपनी मांग दोहराई थी । इसके बावजूद सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक उत्तर ना मिलने पर संघ ने अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन की शुरुआत की थी । यह क्रमिक अनशन पिछले 20 दिनों से शिमला में लगातार चल रहा है । संघ की बिलासपुर राज्य बैठक में इस क्रमिक अनशन को विस्तार देते हुए इसे राज्य के चार अलग-अलग स्थानों में शुरू करने का निर्णय लिया गया।
जिला अध्यक्ष विनोद डोगरा ने बताया आज 1 सितंबर से ये क्रमिक अनशन मंडी शिमला धर्मशाला और हमीरपुर में शुरू हो चुका है कुल्लू जिला के सभी खंडों के एनपीएस कर्मचारी 3 सितंबर से मंडी में इस क्रमिक अनशन में भाग लेंगे । आज की इस गेट मीटिंग के माध्यम से कर्मचारियों ने संघ के इस कदम को सही ठहराते हुए इसका स्वागत व समर्थन किया और इस अनशन को पुरानी पेंशन बहाली तक लगातार करते रहने का प्रण लिया । उन्होंने इस गेट मीटिंग को सफल बनाने के लिए जिला के सभी कर्मचारियों व अन्य सभी कर्मचारी संगठनों का धन्यवाद किया ।जिला कुल्लू से महिला विंग राज्य अध्यक्ष सुनेश शर्मा ,राज्य उपाध्यक्ष शांति स्वरूप ,सचिव अजीत बौद्ध ने गेट मीटिंग में भाग लिया । इस अवसर पर जिला महासचिव ओमप्रकाश ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगन्नाथ ,कोषाध्यक्ष रूम सिंह ,महिला विंग से अनीता ,मीना शर्मा, सुनीता कटोच , उमा भारती , जिला कार्यकारिणी से विनोद कुमार ,अमर ठाकुर ,भीष्म ठाकुर ,युवराज, अरुण ,राजेंद्र कटोच, विक्रांत , कुंजलाल, हेमराज ,सुमेश मेहता , संदीप ,संगीता ,झाबेराम , सभी खंड अध्यक्ष मनाली से छबील, नग्गर खण्ड से विकास सूद , लग वैली से राजेश , मनिकरण से धनीराम , सदर से उपाध्यक्ष संतोष , सैंज से बुधराम, बंजार से महेश्वर ठाकुर , आनी से देवी सिंह ठाकुर , निरमंड से कुलदीप राजपूत व खंड कार्यकारिणी के अन्य सदस्य अपने अपने संस्थानों में गेट मीटिंग में शामिल रहे।