आर्ट ऑफ लिविंग संस्था ने पीड़ित तुषार की 31हजार 300 रुपये की आर्थिक मदद की
हर माह 2 माह के बाद 40 से 50 हजार तक की जरूरत
आर्ट ऑफ लिविंग संस्था ने पीड़ित तुषार की 31हजार 300 रुपये की आर्थिक मदद की
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
जिला मुख्यालय के साथ लगती मणिकर्ण घाटी का युवक 20 वर्षीय तुषार सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था। पी.जी.आई. चंडीगढ़ से इलाज परिवार द्वारा करवाया जा रहा है। तुषार के इलाज का खर्च लोगों से डोनेशन लेकर करवा चुके हैं। तुषार की दूसरी सर्जरी के लिए परिवार को 8 लाख रुपये से अधिक की जरूरत है। वहीं तुषार के इलाज के लिए आर्ट ऑफ लिविंग संस्था इकाई कुल्लू आगे आई है। संस्था के सदस्य तुषार के परिवार व उसके भाई पूर्ण से मिले । संस्था कुल्लू के कोऑर्डिनेटर सुंदर ठाकुर से बातचीत करते हुए भाई पूर्ण ने आपबीती बताई कहा परिवार में दो ही भाई हैं।
इलाज के लिए हर माह 2 माह के बाद 40 से 50 हजार तक की जरूरत पड़ती है। तुषार का दूसरा ऑपरेशन के इलाज के लिए परिवार के पास पैसे नहीं है । वहीं आर्ट ऑफ लिविंग संस्था कुल्लू के सदस्यों ने कोऑर्डिनेटर सुंदर ठाकुर की अगुआई में तुषार के इलाज के लिए 31 हजार तीन-सौ रुपए की सहायता प्रदान की । वहीं संस्था के कोऑर्डिनेटर सुंदर ठाकुर ने कहा कि आने भी तुषार के इलाज के लिए आर्ट ऑफ लिविंग संस्था कुल्लू हर संभव सहायता की जाएगी, वहीं सभी लोगों से अपील की है कि तुषार के इलाज के लिए सहायता करें ताकि वह शीघ्र स्वस्थ हो सके । इस दौरान संस्था कुल्लू के कोऑर्डिनेटर सुंदर ठाकुर व वरिष्ठ प्रशिक्षक सोनम डोलमा , रामनाथ व अन्य सभी स्वयं सेवी उपस्थित रहे ।