मूल प्रवाह अखिल भारत नेपाल एकता समाज नगर समिति कुल्लू मनाली द्वारा रामबाग चौक में आयोजित हरितालिका तीज कार्यक्रम
शिक्षा मंत्री ने की शिरकत कहा, पूरी दुनिया एक परिवार है
न्यूज मिशन
कुल्लू
वसुधैव कुटुम्बकम. अर्थात पूरी दुनिया एक परिवार है। यह शब्द शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली के राम बाग में अखिल भारत नेपाली एकता समाज द्वारा आयोजित तीज कार्यक्रम के दौरान कहे। उन्होंने कहा कि तीज उत्सव को उत्तरी भारत के विभिन्न भागों में श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया जाता है। यह मुख्यतः महिलाओं का त्यौहार और महिलाएं सुखी दाम्पत्य जीवन की कामना को लेकर तीज का व्रत रखती हैं, वहीं कन्याएं सुंदर वर की प्राप्ति के लिए उपवास करती हैं। उन्होंने कहा कि तीज का पौराणिक महत्व है जिसमें माता पार्वती शिवजी को अपने वर के रूप में प्राप्त करने के लिए इस व्रत का पालन करती हैं।
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि उनका बचपन नेपाल से उनके घर काम करने वाले नेपाली भाई बहनों के साथ गुजरा है। उन्होंने कहा कि समाज में विभिन्न समुदायों के बीच उत्सवों के माध्यम से बेहतर तालमेल और सामजस्य स्थापित होता है जिससेे राष्ट्रीय एकता को बल मिलता है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में मेलों व त्यौहारों में शामिल होना कदाचित सुखद अनुभूति लगता है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार का मेला अथवा त्यौहार हो, अपनी उपस्थिति अवश्य दर्ज करवाएं, इससे भाईचारे की भावना को बल मिलता है।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने नेपाली समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाये। उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या आती है तो उसका समाधान किया जाएगा। उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहने का आव्हान किया।शिक्षा मंत्री ने कहा कि नेपाल से यहां जो सरकारी नौकरी करते हैं उनके आधार कार्ड और वोट यहां पर बनाने में वह मदद करेंगे। उन्होंने नेपाली एकता समाज को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु 25000 रूपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि नेपाली एकता समाज की पांच महिला मंडलों को भजन कीर्तन करने के लिए ढोलकी- चिमटा व हारमोनियम दिया जाएगा और युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए तथा खेलकूद गतिविधियों में प्रोत्साहित करने के लिए वॉलीबॉल और क्रिकेट किट प्रदान की जाएगी। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए नेपाली एकता समाज के सभी लोगों को अपने बधाई प्रेषित की है।
इस अवसर पर मूल प्रवाह अखिल भारत नेपाली एकता के अध्यक्ष सायला लामा, हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्वनी गुप्ता, भाजपा जिला महामंत्री अखिलेश कपूर, नगर परिषद अध्यक्ष चमन कपूर, उपाध्यक्ष मनोज लार्जे,पार्षद ललिता ठाकुर, कल्पना ठाकुर, मनोज सूद, अनुसूचित जाति मोर्चा मनाली मंडल के अध्यक्ष शिवचंद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे