अखिल विद्यार्थी परिषद कुल्लू इकाई द्वारा किया गया नए छात्रों का स्वागत
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् कुल्लू इकाई द्वारा नए छात्रों का स्वागत किया गया । जिसमे विद्यार्थी परिषद ने छात्रों का समोधन करते हुए उनका अभिनंदन किया । ऐडमिशन में आ रही कमियों के बाद हुई छात्रों को मिली एडमिशन के बाद नए छात्र आए और कक्षाओं में बैठने हेतु उनमें एक नया अनुभव दिखा । विधार्थी परिषद् ने जिस प्रकार रुकी हुई एड्मिशन को यूनिवर्स्टी की रुकी हुई डेट को बड़ाया इस प्रकार दिखता है की विद्यार्थी परिषद छात्रों का सहयोग ना ही बल्कि छात्रों का अभिनंदन भी हर वर्ष किया करती है । और साथ ही विद्यार्थी परिषद् ये भी आशा करती है की महविद्यालय में आने वाले छात्र इसी प्रकार विद्यार्थी परिषद् का सहयोग करती रहेगी।
इस दौरान मुख्य तौर से इकाई अध्यक्ष नितिन ठाकुर इकाई उपाध्यक्ष सौरव नेगी, कल्पना , चांदनी , नेहा , रोबिन , ईशान , आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।