खेल. समावेशी एवं फिट समाज का अभिन्न भाग’ राष्ट्रीय खेल दिवस हर वर्ष हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की यादगार में उनके जन्म दिवस के अवसर पर 29 अगस्त को मनाया
खेल. समावेशी एवं फिट समाज का अभिन्न भाग’ राष्ट्रीय खेल दिवस हर वर्ष हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की यादगार में उनके जन्म दिवस के अवसर पर 29 अगस्त को मनाया जाता है।
सरकार द्वारा 2019 में फिट इंडिया मिशन भी राष्ट्रीय खेल दिवस के दिन लांच किया गया था।
इसी कड़ी में युवा सेवा एवं खेल विभाग ,कुल्लू द्वारा खेल समावेशी एवं फिट सोसाइटी का अभिन्न भाग विषय पर राष्ट्रीय खेल दिवस 2022 का अयोजन किया गया। इस उपलक्ष पर कृष्ण ठाकुर अंतरराष्ट्रीय एथलीट ने मेजर ध्यानचंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। युवा सेवा एवं खेल विभाग कुल्लू द्वारा विभिन्न खेलों के प्रदर्शनी मैचों का आयोजन किया गया जिसमें मिनी मैराथन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल व हॉकी के मैच करवाए गए। जिसमें मिनी मैराथन में लगभग 50 प्रतिभागियों, वॉलीबॉल में 10टीमों,( 8 पुरुष व 2 महिला टीम), बास्केटबॉल में 12 टीमों(10 पुरुष व 2 महिला) व हॉकी में 4 टीमों ने भाग लिया।
युवा सेवा एवं खेल अधिकारी ने बताया कि खेल और फिटनेस परस्पर जुड़े हुए है। खेलों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य मेजर ध्यानचंद जी की खेलों के प्रति समर्पण भाव व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करना है।
स्वस्थ समाज के निर्माण हेतु हर व्यक्ति अपनी रुचि के अनुसार खेल के लिए प्रतिदिन एक घंटा समर्पित करें ,यही मेजर ध्यान चंद जी को सच्ची श्रद्धांजलि है। इसके साथ ही इस अवसर पर युवाओं/खिलाड़ियों के लिए स्वीप अभियान के अंतर्गत मिनी मैराथन व सिग्नेचर कैंप का भी अयोजन किया गया। इस अवसर पर संदीप कुमार ,मनोज कुमार ,मनोज शर्मा , रेणुका पूजा ,कुल्लू खण्ड युवा स्वय सेवी शानू, कार्यालय कर्मचारी व अन्य खिलाड़ी उपस्थित रहे।
-0-