कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
मुख्यमंत्री की जनसभा में खाली कुर्सियों ने दिया सरकार को जवाब-सेस राम आजाद
कहा-भाजपा, कांग्रेस में भ्रष्टाचार का कुड़मचारा
मुख्यमंत्री की जनसभा में खाली कुर्सियों ने दिया सरकार को जवाब-सेस राम आजाद
कहा-भाजपा, कांग्रेस में भ्रष्टाचार का कुड़मचारा
आम आदमी की शिक्षा और स्वास्थ्य में गारंटी से घवराई भाजपा, कांग्रेस
न्यूज मिशन
कुल्लू
आम आदमी पार्टी के अनुसूचित जाति विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष सेस राम आजाद ने कुल्लू में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में 5 साल भाजपा 5 साल कांग्रेस में भ्रष्टाचार का कुड़मचारा है उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की तरफ से गारंटी पर गारंटी इसलिए दी जा रही है ताकि प्रदेश की जनता को सरकार बनने के बाद बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई जा सके जिसको लेकर आम आदमी पार्टी होमवर्क कर रही है उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से शिक्षा के क्षेत्र में दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में खस्ताहाल स्थिति है जहां पर छात्रों को बैठने के लिए उचित कमरों की व्यवस्था नहीं है शिक्षकों की कमी के कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है उन्होंने कहा कि कई स्कूलों में तीन कमरों में 8 कक्षाएं चल रही है ऐसे में इन सभी व्यवस्थाओं को ठीक करने के लिए आम आदमी पार्टी की तरफ से शिक्षक की गारंटी दी गई है कि आम आदमी पार्टी की दूसरी गारंटी स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को फ्री इलाज की सुविधा दी जाएगी चाहे वह गरीब है चाहे वह अमीर है उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में खस्ताहाल स्थिति है जहां पर कहीं डॉक्टर कहीं न कहीं पैरामेडिकल स्टाफ और कहीं भवन नहीं है ऐसे में लोगों को इलाज करवाने के लिए निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की तरफ से स्वास्थ्य को दुरुस्त करने के लिए गारंटी दी गई है उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बिजली पेयजल के संबंध में भी गारंटी दी जाएगी जिसको लेकर होमवर्क किया जा रहा है उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की गारंटी से भाजपा और कांग्रेस घबराई हुई है।उन्होंने कहा ऐसे में जिस प्रकार से प्रदेश सरकार ने लोगों को 125 यूनिट बिजली फ्री करने का प्रयास किया है उन्हें कहा कि दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का बिल माफ किया गया है यह साफ संकेत है कि आम आदमी पार्टी की जो गारंटी है उससे भाजपा सरकार आनन-फानन में लोगों को चुनावों से पहले लुभाने का काम कर रही है उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ कांग्रेस के विधायक के द्वारा पिछले साडे 4 वर्षों में महिला मंडल को गैस सिलेंडर और टेंट हाउस का सामान नहीं दिया गया अब विधायक भी फ्री में गैस सिलेंडर और टेंट हाउस का सामान बांट रहे हैं उन्होंने कहा कि ऐसे में आने वाले समय में जिस प्रकार से आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब के बाद हिमाचल और गुजरात में जनता को शिक्षा और स्वास्थ्य बिजली पेयजल संबंधी गारंटी दे रहे हैं। उसे जनता को एक मौका आम आदमी पार्टी को देना चाहिए उन्होंने कहा कि ऐसे में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवान सिंह मान के द्वारा प्रदेश भर के लोगों को गारंटी दे रहे हैं उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है ऐसे में भाजपा और कांग्रेस ने पिछले 70 सालों में देश को लूटने का काम किया है। ताकि हाल ही में ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में मुख्यमंत्री की जनसभा में खाली कुर्सियों ने प्रदेश सरकार को जवाब दिया है कि अब सरकार की कूट नीतियों से जनता त्रस्त है उन्होंने कहा कि महंगाई बेरोजगारी पेट्रोल डीजल रसोई गैस खाद्य वस्तुओं के दामों में लगातार बढ़ोतरी से जनता का मुंह भाजपा से भंग हो गया है ऐसे में अब जनता को आम आदमी पार्टी से बड़ी उम्मीदें हैं उन्होंने कहा कि जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता विधानसभा चुनावों से पहले लोगों के बीच जाकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं।