कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
दिव्यांग राजेश कुमार ने जीपीएस रायल स्कूल में मल्टी टास्क वर्कर की भर्ती पर लगाया धांधली का आरोप
कहा- एसडीएम ने जॉइनिंग के 3 दिन के बाद रद्द किए ऑर्डर
दिव्यांग राजेश कुमार ने जीपीएस रायल स्कूल में मल्टी टास्क वर्कर की भर्ती पर लगाया धांधली का आरोप
कहा- एसडीएम ने जॉइनिंग के 3 दिन के बाद रद्द किए ऑर्डर
न्याय के लिए खटखटाएंगे उच्च न्यायालय का दरवाजा
एंकर
कुल्लू जिला में शिक्षा विभाग में मल्टीटास्कर की भर्ती एक बार फिर सवालों के घेरे में है ऐसे में 50 प्रतिशत दिव्यांग राजेश कुमार ने जीपीएस रायल स्कूल में मल्टीटास्कर की भर्ती पर धांधली का आरोप लगा है उन्होंने कहा कि मल्टी टास्क वर्कर की भर्ती में उन्हें एसडीएम की तरफ से जॉइनिंग लेटर दिया गया था जिसके बाद उन्होंने जॉइनिंग भी दी और जॉइनिंग के 3 दिन के बाद एसडीएम कुल्लू ने जॉइनिंग ऑर्डर को रद्द किया राजेश कुमार ने कहा कि विद्यालय प्रशासन रजिस्ट्रर जबरन हस्ताक्षर करवाए ।उन्होंने कहा कि उसके बाद रॉयल स्कूल में किसी महिला को भर्ती किया गया। तूने कहा कि इस मामले को लेकर आरटीआई की तरफ से भी सूचना मांगी गई और आरटीआई में दिए दस्तावेज पर भी सेलेक्ट किया और वेटिंग में सुदर्शना देवी को रखा था जिसके बाद ओवराइट कर आशा देवी को सिलेक्ट किया गया।उन्होंने कहाकि मेडिकल बनाने के लिए 2 दिन भी बर्बाद किए और खर्चा भी किया । बाबजूद इसके ज्वाइनिंग ऑर्डर को एसडीएम साहब ने रद़द किया जिससे मैं आहत हं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री इस मामले में जांच करें ताकि मुझे न्याय मिल सके उन्होंने कहा कि अन्यथाभर्ती में धांधली को लेकर उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगें। उधरएसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने कहा कि राजेश कुमार के डॉक्यूमेंट और इनकम सर्टिफिकेट व आशा देवी के डॉक्यूमेंट और इनकम सर्टिफिकेट के आधार पर मेरिट में आशा देवी को नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि पहले डॉक्यूमेंट का निरीक्षण ठीक से नहीं हो पाया था जिसके कारण राजेश कुमार को गलती से जॉइनिंग लेटर जारी हुआ था।



