अन्य
रामशिला से बिजली महादेव 20 किलोमीटर सड़क 17 करोड़ 81 लाख रुपये की राशी हुई अप्रूव-केके शर्मा
कहा-पीएमजीएसवाई चरण 3 मेंकुल्लू सर्कल की 7 सड़कों की अपग्रेडेशन के लिए 66 करोड़ 40 लाख रुपये का बजट किया अप्रूव
मनाली विधानसभा की 6 और कुल्लू विधानसभा की 1 सड़क की अपग्रेडेशन के लिए जल्द होंगे टेंडर
न्यूज मिशन
कुल्लू
केंद्र सरकार के द्वारा पीएमजीएसवाई चरण 3 में ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों को चौड़ा करने के लिए बजट का प्रावधान किया जा रहा है इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने लोक निर्माण विभाग कुल्लू सर्कल की 7 सड़कों की अपग्रेडेशन के लिए 66 करोड़ 40 लाख रुपए का बजट अप्रूव किया है जिसमें लोक निर्माण विभाग कुल्लू सर्कल की 7 सड़कों की अपडेशन का कार्य किया जाएगा यह जानकारी लोक निर्माण विभाग कुल्लू सर्कल के अधीक्षण अभियंता केके शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के द्वारा इन सभी 7सड़कों को अपग्रेडेशन करने के लिए जल्द टेंडर अवार्ड किए जाएंगे
वीओ- लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता केके शर्मा ने कहा कि कुल्लू जिला में पीएमजीएसवाई चरण 3 के अंतर्गत केंद्र सरकार ने 7 सड़कों की डीपीआर अप्रूव की है उन्होंने कहा कि जनवरी महीने में नगर ब्लॉक की 7 सड़कों की डीपीआर अप्रूवल के लिए भेजी थी। जिनमें 6 सड़कें मनाली विधानसभा क्षेत्र की है और एक सड़क कुल्लू विधानसभा क्षेत्र की है उन्होंने कहा कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र की रामशिला बिजली महादेव सड़क की 20 किलोमीटर अपग्रेडेशन के लिए 17 करोड़ 81 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी उन्होंने कहा कि इसके अलावा मनाली विधानसभा क्षेत्र में फोजल ,नेरी, काथी कुकड़ी की अपग्रेडशन पर 6 करोड़ 30 लाख मनाली से बुरूआ सड़क की 6 करोड़ 82 लाख ,पतलीकूहल से हलाण 2 सड़क पर 9 करोड़ 36,मनाली से कन्याल सड़क 4 करोड़ 68 , छाकी से हलाण 7 करोड़ 7 करोड़11 लाख ,नथान से जाणा सड़क का 9 करोड़ 89 लाख रूपये से अपडेशन का कार्य 66 करोड़ 30 लाख से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुल्लू सर्कल में पिछले साढे 4 वर्षों में 38 भवनों का निर्माण किया है जिसमें 53 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की 3 भवन, शिक्षा विभाग की 10 भवन शिक्षा विभाग के आरएमएसए के अंर्तगत 5 पुलिस विभाग की 5 भवन ,पशुपालन विभाग के 8 भवन,आयुर्वेद विभाग के 2 भवन व अन्य विभागों के 5 भवनों का निमार्ण किया है।