कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
मणिकर्ण के 20 वर्षीय तुषार को सरकार के मदद की दरकार
सड़क हादसे में घायल तुषार का परिवार मुख्यमंत्री से लगा रहा मदद की गुहार
मणिकर्ण के 20 वर्षीय तुषार को सरकार के मदद की दरकार
सड़क हादसे में घायल तुषार का परिवार मुख्यमंत्री से लगा रहा मदद की गुहार
पीजीआई चंडीगढ़ से चल रहा है इलाज दूसरी सर्जरी के लिए 8 लाख रुपये जरूरत
तुषार के भाई पूर्ण चंद ने लगाई सरकार से मदद की गुहार
पिता बल राम ब्रेन हेमरेज और पैरालाइसिस से ग्रसित माताकृष्णा का 18 बर्ष पहले हुआ देहात
न्यूज मिशन
कुल्लू
धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण के 20 वर्षीय तुषार सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ था जिसके बाद पिछले 8 माह से तुषार कोमा में है और परिवार तुषार का इलाज पीजीआई चंडीगढ़ से करवा रहा है जहां पर अब तक तुषार के इलाज पर ढाई लाख रुपए का खर्च लोगों से डोनेशन लेकर कर चुके हैं लेकिन तुषार के दूसरी सर्जरी के लिए परिवार 8 लाख रुपये से अधिक की मदद की दरकार है ऐसे में तुषार के पिता बल राम ब्रेन हेमरेज और पैरालाइसिस से ग्रसित है और माता का देहांत हुआ है। परिवार में पूर्ण चंद और तुषार दो भाई ही है और ऐसे में तुषार इलाज के लिए उसे हर 2 माह बाद 40 ,50 हजार की जरूरत पढ़ती है जबकि पीजीआई के डॉक्टरों के मुताबिक तुषार की दूसरी सर्जरी के लिए 8 लाख से अधिक का खर्च आएगा जिससे तुषार की दूसरी सर्जरी इसी साल नवंबर माह में होगी जिसको लेकर अब परिवार की तरफ से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मदद की गुहार लगाई है।
वीओ- तुषार के भाई पूर्ण चंद ने कहा कि 8 माह पहले मणिकरण में तुषार का बाइक में एक्सीडेंट हो गया था जिसके बाद हेड इंजरी हुई और एक्सीडेंट के बाद से तुषार कोमा में है।उसके बाद पीजीआई चंडीगढ़ में तुषार का ऑपरेशन किया गया । और जिसमें उसके सिर का कुछ हिस्सा निकाला गया जिसके लिए ढाई लाख रुपए से अधिक का खर्च आया और अब तुषार का दूसरा ऑपरेशन होना है जिसके लिए ₹800000 से अधिक का खर्च आएगा उन्होंने कहा कि परिवार गरीब है पिता ब्रेन हेमरेज और पैरालाइसिस से ग्रसित है और माता का काफी पहले देहांत हो गया है उन्होंने कहा कि तुषार के इलाज के लिए अब उनके पास पैसे नहीं है और इससे पहले भी लोगों की डोनेशन पर दो ढाई लाख रुपए इकट्ठा किए थे जो तुषार की बीमारी पर खर्च किए गए हैं उन्होंने कहा कि ऐसे में अब परिवार को सरकार की मदद की दरकार है जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से गुहार लगाई है कि तुषार के ऑपरेशन के लिए सरकार मदद करें ताकि तुषार के इलाज के बाद वह अपने पैरों पर खड़ा हो सके।पूर्ण चंद ने कहा कि इससे पहले भी सरकार और स्थानीय विधायक से मदद नहीं मिली है ऐसे में अब तुषार के दूसरे ऑपरेशन के लिए सरकार के मदद से मदद की मांग करते हैं उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के मुताबिक तुषार के ऑपरेशन के बाद वह ठीक हो जाएगा जिससे वह अपने जीवन को अच्छे से या पर कर पाएगा।