कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
मुख्यमंत्री गृहिणी योजना के 3 लाख 34 हजार परिवारों पर 130 करोड़ के किए खर्च- जयराम ठाकुर
कहा- हिमाचल में हर घर में गैस चूल्हे के उपयोग से पर्यावरण को हुआ संरक्षण
मुख्यमंत्री ग्रहणी यजना के लाभार्थियों को बांटे फ्री गैस कनेक्शन गैस चूल्हे
न्यूज मिशन
कुल्लू
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज एक दिवसीय दौरे पर कुल्लू पहुंचे ।जहां पर ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में पहुंचने पर प्रशासनिक अधिकारियों और भाजपा के नेताओं ने भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री गृहिणी योजना का राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उनके साथ शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, विधायक बंजार सुरेंद्र शौरी विधायक किशोरी लाल सागर ,एचपीएमसी के वाइस चेयरमैन राम सिंह, पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक महेश्वर सिंह सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। समारोह में मुख्यमंत्री गृहिणी योजना के हजारों लाभार्थियों ने भाग लिया। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोशॉल टोपी व समिति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के हर जिला से मंत्री और लाभार्थी ऑनलाइन जुड़े। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गृहिणी योजना के लाभार्थियों से ऑनलाइन संवाद किया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहां की प्रदेश में पिछले 5 वर्षों में सैकड़ों युवाओं योजनाओं से प्रदेश मैं सभी वर्गों को योजनाओं का लाभ हो जाए जा रहा है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उज्जला योजना
और मुख्यमंत्री गृहिणी योजना के माध्यम से हर घर गैस सिलेंडर चूल्हा वितरित कर सुविधाएं प्रदान की है उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की विभिन्न योजना का लाभ कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश में रिवाज बदल रहा है ऐसे में इस बार हिमाचल प्रदेश में भी रिवाज बदलेगा
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्ज्वला योजना के तहत पूरे देश में गरीब की रसोई को धुआं मुक्त बनाने के लिए शुरुआत की थी। हिमाचल प्रदेश में 1लाख 38 हजार परिवारों को फ्री गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए थे उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जो उज्जवला योजना से छोटे गरीब लोगों को मुख्यमंत्री ग्रहणी योजना के माध्यम से फ्री गैस कनेक्शन देने के लिए कार्य किए गए उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 3 लाख 34 हजार परिवारों को 130 करोड़ रुपये का बजट खर्च किया गया है। तूने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रहणी योजना के लाभार्थियों को 2 रिफील सिलेंडर करने के लिए भी बजट का प्रावधान किया गया है और इस वर्ष 80 करोड़ से अधिक का बजट इस वक्त खर्च किया जाएगा । उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य है जो खुला धुंआ मुक्त हुआ है। मुख्यमंत्री ग्रहिणी योजना से हर घर में स्वच्छता को बल मिला है जीवन जीने का तरीका बंदल गया हैं औऱ धुंए से महिलाओं को कई गंभीर बीमारियों से बचाब हुआ है। और पर्यावरण संरक्षण को लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को गैस चूल्हे में खाना बनाने से बहुत फायदा हुआ है जिससे समय की बचत के साथ साथ परिवार को धुए से राहत मिली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिस प्रकार से बरसात का मौसम चल रहा है उससे 34 लोगों की दुखद मृत्यु हुई है ऐसे में चंडीगढ़ मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग कुल्लू मंडी के बीच यातायात के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ा है उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य प्रगति पर चल रहा है जिसमें औट पंडोह मंडी के बीच सफर करना मुशिकल हो है है। जिसको मॉनिटर करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं उन्होंने कहा कि पिछले 3 दिन में हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है जिससे सरकारी और निजी संपत्ति के साथ-साथ 34 लोगों की दुखद मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि फोरलेन प्रभावितों के मुद्दों को लेकर सरकार गंभीर है जिसमें फोरलेन संघर्ष समिति के लोगों से आज भी बैठक हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार फोरलेन के मुद्दे पर एक्टिव कंसीडरेशन् में रास्ता निकालने की करीब हम उस दिशा में बढ़ रहे हैं मैं उम्मीद करता हूं कि बहुत जल्दी कुछ समाधान निकलेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक भाजपा में शामिल हो रहे हैं उनको भाजपा की विचारधारा से जोड़ा जा रहा है भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है अनुशासन हमारी पार्टी के अंदर है हमारी पार्टी में अनुशासन के बाहर कोई आदमी जाना चाहेगा तो निश्चित रूप से कार्रवाई होगी।