कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
कुल्लू महाविद्यालय में विभिन्न विषय में 500 सीटें खाली विद्यार्थियों को नहीं मिल रही एडमिशन- नितिन ठाकुर
कहा- कॉलेज प्रशासन 3 बजे के बाद ऑफलाइन ऐडमिशन में कर रहा धांधली
कुल्लू महाविद्यालय में एडमिशन में धांधली को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया प्रिंसिपल का घेराव
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा छात्रों को एडमिशन ना मिलने पर कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इकाई अध्यक्ष नितिन ठाकुर की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन में दर्जनों छात्रों ने भाग लिया और कॉलेज प्रबंधन पर एडमिशन को लेकर धांधली का आरोप लगाया इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने कुल्लू कॉलेज के प्रिंसिपल रोशन लाल का घेराव किया और छात्रों को एडमिशन ना मिलने पर कॉलेज प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया।
कुल्लू महाविद्यालय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला अध्यक्ष नितिन ठाकुर ने कहा कि जिला के सबसे बड़े महाविद्यालय कुल्लू में विभिन्न विषयों की 500 से अधिक सीटें अभी भी खाली है और छात्र छात्र छात्राओं को एडमिशन नहीं मिल पा रही है उन्होंने कहा कि ऐसे में जिस प्रकार से कुल्लू महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा एडमिशन के नाम पर धांधली की जा रही है उससे छात्रों का भविष्य खराब हो रहा है उन्होंने कहा कि कई छात्र 2 सप्ताह से कुल्लू महाविद्यालय के चक्कर काट रहे लेकिन बावजूद इसके छात्रों को एडमिशन नहीं मिल पा रही है उन्होंने कहा कि कुल्लू महाविद्यालय के द्वारा साढे 4 लाख खर्च कर सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है लेकिन उस सॉफ्टवेयर में बहुत सारी खामियां हैं जिसके चलते छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि ऐसे में कॉलेज प्रशासन के द्वारा फर्जीवाड़ा इस तरीके से 3 बजे के बाद ऑफलाइन ऐडमिशन की गई है जिसमें धांधली की जा रही है और मेरिट आने वाले छात्रों को एडमिशन नहीं मिल पा रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि एडमिशन की डेट बढ़ाई जाए ताकि जिन छात्र-छात्राओं को कुल्लू महाविद्यालय प्रशासन की नाकामी और सॉफ्टवेयर की खामियों के चलते एडमिशन नहीं मिल पाई है उनको भी एडमिशन मिले ताकि वह भी अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से कर सके।