बड़ी खबरमंडीहिमाचल प्रदेश
हिमाचल के गोहर में पहाड़ धंसा, प्रधान के घर पर लैंडस्लाइड, 7 मलबे में दबे
कटौला के पास सगली गांव में फ्लैश फ्लड 5 से 6 लोगों के बहने की
[मंडी. हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग की ओर से मंडी जिला में भारी बारिश को लेकर दी चेतावनी सही साबित हुई है. देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जिला में कहर बरपा रही है. मंडी जिला के उपमंडल गोहर की पंचायत काशन के जडोंन गांव मे देर रात एक पहाड़ी धंसने से एक ही परिवार के 7 लोगों के दबने में दबने की खबर सामने आई है. काशन पंचायत के वर्तमान प्रधान खेम सिंह के पक्के मकान पर घर के पीछे से पहाड़ से मलबा आने से सभी लोग दब गए हैं।वही कटौला के पास सगली गांव में फ्लैश फ्लड में 5 से 6 लोगों के बहने की सूचना मिली है।इस घटना में 10 वर्षीय बच्चे का शव बरामद हुआ है।
हणोगी के पास भी एक घर पर मलबा गिरा है।
घर केअंदर दो से तीन सदस्यों के दबे होने की जताई आशंकाजताई जा रही है। हणोगी में हाईवे पर ट्रक पर गिरा पत्थर, लेकिन चालक सुरक्षित इसके इलावा लम्बाथाच में एक महिला के बहने की भी सूचना है।
डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि भारी बारिश के कारण राहत एवं बचाव कार्यों में दिक्कत रही है। और सड़कें बन्द होने के कारण टीमो को घटना स्थल पर पहुंचाने के किए प्रयास जा रहे है।उन्होंने कहा कि
नेशनल हाईवे और अन्य सम्पर्क मार्ग पूरी तरह से बंद है जिनको बहाल करने के लिए प्रयास किए जा रहे गई।
हणोगी के पास भी एक घर पर मलबा गिरा है।
घर केअंदर दो से तीन सदस्यों के दबे होने की जताई आशंकाजताई जा रही है। हणोगी में हाईवे पर ट्रक पर गिरा पत्थर, लेकिन चालक सुरक्षित इसके इलावा लम्बाथाच में एक महिला के बहने की भी सूचना है।
डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि भारी बारिश के कारण राहत एवं बचाव कार्यों में दिक्कत रही है। और सड़कें बन्द होने के कारण टीमो को घटना स्थल पर पहुंचाने के किए प्रयास जा रहे है।उन्होंने कहा कि
नेशनल हाईवे और अन्य सम्पर्क मार्ग पूरी तरह से बंद है जिनको बहाल करने के लिए प्रयास किए जा रहे गई।