कुल्लू जिला में भारी बारिश से 50 से अधिक सड़के व 59 बिजली के ट्रांसफार्मर बंद- आशुतोष गर्ग
कहा- एहतियातन तौर पर 1 दिन के लिए स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र किए बंद
न्यूज मिशन
कुल्लू
पूरे प्रदेश में बरसात के कारण भारी तबाही हो रही है जिसके चलते जान-माल का भारी नुकसान हो रहा है ऐसे में कुल्लू जिला में भी लगातार पिछले 10 घंटों से भारी बारिश का दौर जारी है जिसके चलते जिला में 50 से अधिक सड़कें और 59 से अधिक बिजली के ट्रांसफार्मर बंद पड़े हुए हैं जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं प्रशासन की तरफ से भी बंद सड़कों को बहाल करने का कार्य लगातार किया जा रहा है लेकिन भारी बारिश के चलते सड़क बाली के कार्य में भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ बिजली और पेयजल सप्लाई भी प्रभावित हुई है जिन को बहाल करने के लिए भी विभागीय अधिकारी लगातार प्रयास कर रहे हैं
उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि कुल्लू जिला में मौसम विभाग के द्वारा 20 और 21 अगस्त को येलो अलर्ट जारी किया गया है उन्होंने कहा कि पिछले 9,10 घंटो से कुल्लू जिला में लगातार भारी बारिश हो रही है जिसके चलते नदी नाले उफान पर बह रहे हैं ऐसे में कुल्लू जिला में 50 से अधिक सड़कें भूस्खलन से बंद है। जिला में 59 बिजली के डीटीआर बंद पड़े हैं उन्होंने कहा कि सड़कें अवरुद्ध होने से यातायात प्रभावित हुआ है उन्होंने कहा कि भारी बारिश के चलते जगह जगह पर भूस्खलन से यातायात प्रभावित हुआ है जिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को जल्द बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से एहतियातन तौर पर 20 अगस्त को 1 दिन के लिए सभी स्कूल,आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद कर दिया गया है। सैंज घाटी के साथ-साथ अन्य कई क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क भी खराब चल रहा है जिससे लोगों को कनेक्टिविटी के लिए भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उनका एक इसके अलावा नेशनल हाईवे 305 और चंडीगढ़ मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग तीन और कंडी कटोला बाय मंडी भी भूस्खलन के कारण बंद है। उन्हीं लोगों से आग्रह किया कि अनावश्यक रूप से लोग आवाजाही ना करें और भूस्खलन से सड़कें बंद और खुलने के लिए प्रशासन के सोशल पेज और सीडीएमए के पेज पर जानकारी शेयर की जा रही है।