डीएसपी और एसडीम मनाली की मौजूदगी में जूनियर इंजीनियरों के साथ दुर्व्यवहार होना शर्मनाक-आशु गोयल
कहा- सरकारी विभागों के कर्मचरियों में भय का मौहाल दोषियों के खिलाफ की जाए कड़ी कार्रवाई
उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने 2 सप्ताह में उचित जांच का दिया आश्वासन
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला के मनाली उपमंडल के सोलंग नाला में अगस्त को लोक निर्माण विभाग के दोनों जूनियर इंजीनियर्स के साथ दुर्व्यवहार के मामले में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने कड़ा संज्ञान लिया है। क्या इस मामले में लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों के साथ अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग से मुलाकात की और इस मामले में जल्द उचित कार्रवाई कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वही पीड़ित कर्मचारियों के द्वारा भी उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग को बताएं कि जब घटनास्थल पर बीएसपी और एसडीएम मनाली उपस्थित थे तो उनके साथ ग्रामीणों ने जो दुर्व्यवहार किया है उसमें ना तो पुलिस और ना एसडीएम की तरफ से कोई कदम उठाया गया जिससे घटनास्थल पर उग्र ग्रामीणों ने दुर्व्यवहार से ऐसा कृत्य किया। दोनों जूनियर इंजीनियर की तरफ से इस मामले में उपायुक्त कुल्लू को लिखित में जांच की मांग की गई। वही उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ और लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों को 2 सप्ताह के भीतर इस मामले में मैजिस्ट्रेट जांच का आश्वासन दिया है
अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष आशु गोयल ने कहा कि मनाली के सॉन्ग नाला में सरकारी अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की अभद्रता बेहद शर्मनाक वाक्य है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सरकारी कर्मचारी दिन-रात जनता के लिए कार्य करता है उन्होंने कहा कि ऐसे में जिस प्रकार से ग्रामीणों के द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ अभद्रता की गई है। उससे सरकारी कर्मचारी जो फील्ड में काम कर रहे हैं संवेदनशील पदों पर काम कर रहे हैं उनमें भय की स्थिति पैदा हो गई है उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों के द्वारा कहीं पर भी इस तरह की घटनाए दोहराई जा सकता है ऐसे में उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग से इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मनाली में एसडीएम मनाली और डीएसपी मनाली के सामने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी के साथ शर्मनाक वाकया पेश आया है वह दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा कि ऐसे में इस मामले में उपायुक्त कुल्लू से उचित जांच की मांग की थी जिस पर उपायुक्त कुल्लू ने 15 दिन के भीतर इस मामले में जांच करने का आश्वासन दिया है उन्होंने कहा कि ऐसे में लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों के द्वारा पेन डाउन स्ट्राइक की जा रही है ऐसे में जब तक प्रशासन की तरफ से इस मामले में जांच के लिखित आदेश नहीं मिलते तब तक पेन डाउन स्ट्राइक जारी रहेगी उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रशासन बस सरकार दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें ताकि भविष्य में इस तरह का कृत्य ना हो सके