अन्य
लोक निर्माण विभाग के जेईयों के साथ अभद्रता को लेकर दोषी ग्रामीणों के खिलाफ की जाए कड़ी कानूनी कार्रवाई अनूप कुमार
कहा- जब तक कड़ी कानूनी कार्रवाई नहीं होगी रहेगी पैन स्ट्राइक
लोक निर्माण विभाग के जेईयों के साथ अभद्रता को लेकर दोषी ग्रामीणों के खिलाफ की जाए कड़ी कानूनी कार्रवाई अनूप कुमार
कहा- जब तक कड़ी कानूनी कार्रवाई नहीं होगी रहेगी पैन स्ट्राइक
घटना के बाद को फील्ड में हो रही असुरक्षा महसूस
कुल्लू
कुल्लू जिला के मनाली उपमंडल के सोलन में बीते कल लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ ग्रामीणों ने 5 घंटे तक झूला पुल में बंधक बना बनाया इसके बाद कर्मचारियों को जूते की माला बनकर अभद्रता की है जिसके बाद
लोक निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन ने कड़ा संज्ञान लिया है जिसको लेकर कुल्लू जिला में अधीक्षण अभियंता के सभागार में सभी जूनियर इंजीनियरों ने बैठक कर पेन डाउन स्ट्राइक करने लिया है ऐसे में इस घटना के बाद लोक निर्माण विभाग के फील्ड कर्मचारियों में असुरक्षा का माहौल है जिसके चलते सभी जूनियर इंजीनियरों ने सरकार से इस मामले में दोषी ग्रामीणों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है ।
लोक निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन कुल्लू जोन के महासचिव अनूप कुमार ने कहा कि मनाली के शोरूम बिलाड़ गांव में पिछले कल लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों के साथ
ग्रामीणों ने झूला पुल में 5 घंटे बंधक बनाकर अभद्रता की है उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है इसके खिलाफ लोक निर्माण विभाग के सभी जूनियर इंजीनियरों में खासा रोष है। काकी हिमाचल प्रदेश जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जब तक दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं होती तब तक कुल्लू जिला में पेन डाउन स्ट्राइक जारी रहेगी उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर भी इस घटना का संज्ञान जूनियर एसोसिएशन के द्वारा लिया गया है जिसको लेकर कल 1 दिन का सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस घटना के दोषी ग्रामीणों के साथ अगर फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन पैंटोन स्ट्राइक की जाएगी सोलंग नाला में कल जिस प्रकार से लोक निर्माण विभाग के दो जूनियर इंजीनियरों के साथ ग्रामीणों ने झूला पुल में बंधक बनाकर मानसिक प्रताड़ना की है और कर्मचारियों को बेवजह अभद्रता की गई है इसके खिलाफ सरकार कड़ी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी जनता की सुविधा के लिए दिन-रात सड़कों पर काम करते हैं ऐसे में जिस प्रकार से ग्रामीणों ने वहां पर अभद्रता की है वह इस निंदनीय है ऐसे में भविष्य में इस तरह की घटना ना हो इसको लेकर सरकार व विभाग दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।
पीड़ित जूनियर इंजीनियर तिलक राज ने कहा कि पिछले कल लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों के द्वारा हमें दिशा निर्देश दिए गए थे कि सोलंग नाला में अस्थाई कुल बहने के कारण वहां पर दो युवकों की मौत हुई थी जिस पर वहां पर कई वर्ष पहले झूला पुल लगाए गया था इसके निरीक्षण के लिए वहां पर गए थे उन्होंने कहा कि जब हम वहां पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने जबरन झूला पुल में बिठाकर धक्का दे दिया जिसके बाद 5 घंटे तक वहां पर बंधक बनाया और मानसिक प्रताड़ना की गाली गलौज की और उसके बाद वहां पर महिलाओं ने झूला पुल को खींच कर दूसरी तरफ जब पहुंचे तो वहां पर महिलाओं ने जूतों की माला के साथ स्वागत किया उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से वहां पर ग्रामीणों के द्वारा अभद्रता की गई है उसके खिलाफ सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से ग्रामीणों ने वहां पर हमारे साथ अभद्रता मानसिक प्रताड़ना की है उससे हमें बहुत ठेस पहुंची है । उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि इस घटना पर दोषी ग्रामीणों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि हमें न्याय मिल सके