कुल्लू जिला के आनी उपमंडल में गुगरा ,स्वाह,चनाईगाड़ में बादल फटने से मची तबाही आधा दर्जन् वाहन भी हुए श्रति्ग्रस्त
शील पंचायत के खदेड़ गांव में भूस्खलन के मलबे में दबने से 2 लोगों की हुई मौत
आनी पुराने बस स्टैंड में बाढ़ में बही 10 दुकानें,कई घरों को हुआ भारी नुक्सान
भूस्खलन से ग्रामीण क्षेत्रों में दर्जनों सड़कें बंद आवाजाही हुई प्रभावित
प्रशासन ने भारी बारिश के चलते फ़िलहाल 1 दिन के लिए सभी शिक्षण संस्थान के बंद
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला में कई दिनों से लगातार भारी बारिश होने से जगह जगह तबाही का मंजर दिख रहा है। आनी उपमंडल के चवाई क्षेत्र की शील पंचायत के खदेड़ गांव में भूस्खलन के मलबे में दबने से 2 लोगों की मौत हुई है जिसमें 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला और 16 वर्षीय युवती दर्दनाक मौत हुई है।आनी के पुराने बस स्टैंड में बाढ़ में1 सब्जियों की 10 दुकानें बही और कई घरों को भी भारी नुक्सान हुआ है। इसके इलावा गुगरा गांव में बादल फटने से तबाही हुई है जिसमें लोगों के आधा दर्जन वाहन और जमीनों व घरों को नुक्सान हुआ और स्वाह और चनाईगाड गांव में बादल फटने व बाढ़ से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और रिहायशी मकान बच गए लेकिन बाढ़ का मलबा कई घरों घुसने से नुकसान हुआ है।आनी उपमंडल के ग्रामीण क्षेत्रों में दर्जनों सड़कों पर ताजा भूस्खलन होने से यातायात प्रभावित हुआ है जिसके चलते ग्रामीणों को आवाजाही के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं प्रशासन की तरफ से भारी बारिश के चलते फिलहाल 1 दिन के लिए सभी शिक्षण संस्थानों को एहतियात के तौर पर 1 किया गया है। आनी उपमंडल में भारी बारिश से भूस्खलन के कारण सैकड़ो लोगों के खेत् खलियानों व बाग बगीचों को पहुँचा भारी नुकसान है। जिसके लिए प्रशासन की तरफ से राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को नुकसान का आंकलन आंकलन करने के निर्देश दिए हैं।वही
औट लुहरी नेशनल हाइवे 305 दिनों से भारी भूस्खलन से 4 दिनों से बंद होने से आउटर सर आज के हजारों लोगों को यातायात के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि कुल्लू जिला में भारी बारिश से जगह-जगह पर नुकसान हुआ है उन्होंने कहा कि आनी उपमंडल में आनी पुराना बस स्टैंड के समीप बाढ़ में कई सब्जी की दुकानें वही है और कई घरों को भी नुकसान हुआ है इसके अलावा चवाई पंचायत के खदेड़ गांव में घर पर भूस्खलन के मलबे में दबने से एक महिला और एक बच्चे की मौत हुई है उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से एहतियातन तौर पर 1 दिन के लिए सभी शिक्षण संस्थानों को बंद किया गया है। भारी बारिश से राजस्व विभाग के अधिकारियों को नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए गए हैं।