शाश्वत समाज सेवा फाउंडेशन ने पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया-आरती तोमर
कहा-मॉनसून सीजन में 3000 पौधे लगाने का लिया संकल्प
न्यूज़ मिशन
सिरमौर
जिला सिरमौर में शाश्वत समाज सेवा फाउंडेशन निदेशक राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने फाउंडेशन की टीम को देवदार के पौधे वितरित किए। जिला सिरमौर महिला प्रभारी इंदु नेगी एवम कृपा राम जिला प्रभारी सिरमौर एवं राज्य अधिकारी आरती तोमर की अध्यक्षता में ज़िला कार्यकारणी सदस्य मोहन नेगी, अजय नेगी, ग्राम पश्मि के सदस्य वीनू चौहान एवम अन्य साथियों द्वारा सिरमौर जिला के ग्राम शिलाई तथा ग्राम पशमी में 60पौधों का रोपण किया गया।फाउंडेशन के निदेशक राजेन्द्र सिंह ठाकुर एवम विशाल नेगी जी ने इनके द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा की।फाउंडेशन के निदेशक राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया की हम समाज के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के बीच पूरे हिमाचल में सेवाएं दे रहे हैं ओर पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए प्रत्येक बरसात में पूरे हिमाचल में हर वर्ष 3000 पौधे लगाने संकल्प है । सिरमौर के अलावा अन्य जिलों में फाउंडेशन के द्वितीय निदेशक विशाल नेगी जी बहुत से सहयोगी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण पर कार्य कर रहें हैं। शाश्वत समाज सेवा फाउंडेशन फाउंडेशन ने ग्राम बांबिल एवम राजकीय माध्यमिक पाठशाला बांबिल में 65 पौधों का रोपण किया ।फाउंडेशन के निदेशक राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने R/O शिलाई एवम DFO रेणुका का भी विशेष धन्यवाद किया की उन्होने सिरमौर में 600/700पौधे लगाने की स्वीकृति फाउंडेशन को प्रदान की है।