कुल्लूधर्म संस्कृतिबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
तिरंगा यात्रा में युवाओं ने देशवासियों को दिया आपसी भाईचारा,एकजुटता देशभक्ति का संदेश-ज्योति चरन
कहा-एनसीसी,एनएसएस,रोवर रेंजर्स के छात्रों ने 50 फ़ीट लंबी तिरंगे यात्रा
पूरे देश में आजादी के अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस की 75 विनवर्षगांठ पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में देव भूमि कुल्लू जिला मुख्यालय में कुल्लू में महाविद्यालय के एनसीसी एनएसएस रोवर एंड रेंजर के छात्रों ने तिरंगा यात्रा के माध्यम से देशवासियों को आपसी भाईचारा एकजुटता देशभक्ति का संदेश दिया इस दौरान कुल्लू महाविद्यालय रोवर स्काउट लीडर प्रोफेसर ज्योति चरण के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया । कुल्लू महाविद्यालय से लेकर डीसी कार्यालय ढालपुर चौक होते हुए तिंरँगा यात्रा में छात्रों ने देशभक्ति के गाने गाकर देशवासियों को एकजुटता आपसी भाईचारा कायम रखने का संदेश दिया
कुल्लू महाविद्यालय के रोवर स्काउट लीडर प्रोफेसर ज्योति चरण ने कहा कि महाविद्यालय के एनसीसी एनएसएस रोवर एंड रेंजर के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया उन्होंने कहा कि कुल्लू महाविद्यालय के छात्रों के द्वारा ढालपुर मैदान के चारों और तिरंगा यात्रा में देश भक्ति के गाने गाकर लोगों को एकजुटता का संदेश दिया उन्होंने कहा कि भारत सरकार के द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए स्पेशल ऑर्डिनेंस पास कर लोगों को तिरंगा फहराने के लिए लोगों को इजाजत दी उन्होंने कहा कि इससे पहले प्रोटोकॉल को फॉलो करना पड़ता था जहां पर सुबह तिरंगा लगने पर शाम को उतरना पड़ता था लेकिन आजादी के अमृत महोत्सव 75 वीं वर्षगांठ पर सरकार ने लोगों को घर-घर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरण क्या है।उन्होंने के लिए भारत सरकार का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर देशभर के युवाओं में खासा उत्साह है ऐसे में तिरंगा यात्रा में 50 फीट लंबा तिरंगा यात्रा निकाली है उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर 3 दिनों तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें छात्रों के द्वारा देशभक्ति के जज्बे के साथ एकजुटता आपसी भाईचारा सुहागपुर का संदेश दिया है।
एनसीसी कैडेट सानिया ने कहा कि सरकार की तरफ से हर घर तिरंगा कार्यक्रम की अच्छी पहल की है उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर तिरंगा यात्रा में युवाओं में खासा उत्साह है उन्होंने कहा कि देश भर का युवा अपने देश से प्रेम करता है। इस तिरंगा यात्रा में युवाओं ने देशभक्ति के तराने गाकर लोगों को एकजुटता आपसी भाईचारे का संदेश दिया है और सभी देशवासियों को यह संदेश देते हैं कि अपने देश से प्यार करें ताकि देश के प्रति देश भक्ति का जज्बा हर भारतवासी के दिल में हमेशा रहे



