कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
केंद्र सरकार ने खाद्य वस्तुओं पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाकर आम आदमी की थाली पर कब्जा -शेरा नेगी
कहा- 400 रुपये के रसोई गैस का सिलेंडर 1100 के पार गरीब परिवारों को चूल्हे जलाने में हो रहे परेशानी
केंद्र सरकार ने खाद्य वस्तुओं पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाकर आम आदमी की थाली पर कब्जा -शेरा नेगी
कहा- 400 रुपये के रसोई गैस का सिलेंडर 1100 के पार गरीब परिवारों को चूल्हे जलाने में हो रहे परेशानी
बेरोजगारी की दर में शिखर पर हिमाचल देशभर 6 जिला में हुआ शामिल
देव भूमि कुल्लू जिला में आम आदमी पार्टी ने महंगाई के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन
न्यूज मिशन
कुल्लू
पूरे देश में महंगाई के खिलाफ विपक्ष सरकार पर निशाना साधा है ऐसे में रसोई गैस पेट्रोल डीजल खाद्य वस्तुओं के दामों में लगातार बढ़ोतरी से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हाल ही में केंद्र सरकार ने खाद्य वस्तुओं पर 5% जीएसटी लगाकर देश की जनता को महंगाई के बोझ में धकेल दिया है। जिसके विरोध में आम आदमी पार्टी ने कुल्लू जिला मुख्यालय में जिला ईंचाज सुरेश नेगी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय धरने प्रदर्शन का आयोजन किया जिसमें केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ बढ़ती महंगाई को लेकर रोष रैली धरना प्रदर्शन किया । जिसमें आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
आम आदमी पार्टी ट्रांसपोर्ट बिंग कुल्लू के उपाध्यक्ष शेरा नेगी ने कहा कि भाजपा जब विपक्ष थी तो महंगाई के खिलाफ हर दूसरे दिन सड़कों उतर कर धरना प्रदर्शन करते थे। लेकिन पिछले 8 वर्षों से केंद्र में भाजपा की सरकार में रिकॉर्ड महंगाई हुई है जिसमें अब केंद्र सरकार ने भारतीय वस्तुओं और अन्य पर भी 5% जीएसटी लगा दिया जिससे सरकार ने आम आदमी के निवाले पर भी कब्जा किया है उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विकास के नाम पर जुमलेबाजी की जा रही है और आम जनता पर टैक्स पर टैक्स लगाकर लोगों पर पोस्ट डाला जा रहा है उन्होंने कहा कि 2014 में रसोई गैस की कीमत ₹400 थी आज 11 सो रुपए से अधिक कीमत पहुंच गई है ऐसे में गरीब आदमी के घर में चूल्हे जलाने में भारी दिक्कतों का सामना करना है। महंगाई से आम जनता की जिंदगी बेहाल हो गई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में महंगाई और जीएसटी पैदा हुई है जिससे आम जनता औरछोटे कारोबारियों का धंधा चौपट हो गया है। उन्होंने कहा कि देशवासी महंगाई से त्रस्त है। जिससे परिवार के पालन पषण के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ देश में बेरोजगारी की दर रिकॉर्ड सर पर पहुंच गई है उनक कि हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी की दर में देश के 6 राज्यों की सूची में शामिल हुआ है जहां पर 25 लाख से अधिक बेरोजगार घूम रहे हैं ऐसे में सरकार की तरफ से बेरोजगारों के लिए कोई योजनाएं नहीं बनाई गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार जिस प्रकार से टैक्स पर टैक्स लगाकर आम जनता पर बोझ डाल रही है उस से देश नहीं चलता है देश चलाने के लिए नई योजनाओं और रोजगार सृजित करने के लिए सरकार को प्रयास करने चाहिए ताकि देश की रीड की हड्डी युवाओं को भी रोजगार मिल सके और देश के विकास में युवाओं का सहयोग जरूरी है।



