कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
केंद्र सरकार ने अन्न 5% जीएसटी लगाकर गरीब के मुंह का छीना निवाला -ममता नेगी
कहा- महंगाई के खिलाफ लाखों लोगों के हस्ताक्षर अभियान की कॉपी 15 अगस्त को राष्ट्रपति को कोरियर से भेजी जाएगी
कुल्लू जिला में बढ़ती महंगाई के खिलाफ अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने धरना प्रदर्शन कर जताया विरोध
न्यूज मिशन
कुल्लू
पूरे देश में महंगाई के खिलाफ विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है ऐसे में जहां 10 दिनों से महंगाई के मुद्दे पर संसद ठप्प है। वहीं दूसरी तरफ अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के द्वारा महंगाई के खिलाफ सड़कों में उतर कर धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया इस दौरान कुल्लू जिला मुख्यालय में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया इस दौरान उपायुक्त कार्यालय के बाहर घंटों अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सरकार के द्वारा अन्य पर 5% जीएसटी लगा कर गरीब के मुंह का निवाला छीनने का आरोप लगा है।
वीओ-अखिल भारतीय अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की जिला महासचिव ममता नेगी ने कहा राष्ट्रीय अभियान पर कुल्लू जिला में कि महंगाई को लेकर हस्ताक्षर अभियान जनता का पूरा गांव गांव और शहरों में किया है उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से महंगाई के कारण जनता पूरी तरह से त्रस्त है जिसमें केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनावों में देश की जनता से 100 दिन के भीतर महंगाई कम करने का वादा किया था ऐसे में अब केंद्र सरकार ने अनाज पर भी 5% जीएसटी लगा है उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां महंगाई से आम आदमी का जीना मुश्किल हुआ है दूसरी तरफ रसोई गैस पेट्रोल डीजल के दामों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है उन्होंने कहा कि उचित मूल्य की सरकारी दुकानों में एक तरफ जहां राशन का कोटा घटाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ राशन महंगा हो गया है ऐसे में आम गरीब परिवारों को राशन खरीदने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि रसोई गैस के दाम 1175 रुपए हुए हैं जिससे महिलाओं को रसोई में खाना बनाने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि आम गरीब जनता को दो वक्त की रोटी खाने के लिए भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में सरकार ने अन्य पर 5% जीएसटी लगाकर गरीब के मुंह का निवाला छीना है। ऐसे में सरकार पूंजीपतियों के लिए आम जनता का शोषण कर रहे हैं जिससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि इन सभी बातों को लेकर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के द्वारा पिछले 2 सप्ताह से हस्ताक्षर अभियान किए गए हैं जिसमें लाखों की संख्या में लोगों ने भाग लिया है उसकी कॉपी महामहिम राष्ट्रपति को 15 अगस्त को कोरियर के माध्यम से भेजी जाएगी।
बाईट- ममता नेगी जिला महासचिव अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति कुल्लू
रिपोर्ट तुलसी भारती संवाददाता कुल्लू