कुल्लूबड़ी खबरस्वास्थ्यहिमाचल प्रदेश
कुल्लू जिला में आयुष्मान भारत योजना से 13116 लाभार्थियों को 13 करोड 2 लाख किए खर्च- डॉक्टर सुशील चंद्र शर्मा
कहा- विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में आयुष्मान योजना से बीमार लोगों को दी जा रही इलाज की फ्री सुविधा
न्यूज मिशन
कुल्लू
केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कुल्लू जिला के 28070 लाभार्थियों में 13116 लाभार्थियों के इलाज पर 13 करोड 2 लाख की राशि खर्च की गई है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गरीब परिवारों को किसी भी बीमारी के इलाज करने के लिए निजी और सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में ₹500000 तक के इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है ऐसे में कुल्लू जिला में भी आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को फ्री इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है जिससे आम गरीब व्यक्तियों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों के ईलाज की सुविधा मिल रही है सीएमओ कुल्लू डॉक्टर सुशील चंद्र शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत कुल्लू जिला में 2011 की जनगणना के अनुसार 28,070 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने कुल्लू जिला मेंशत प्रतिशत लाभार्थियों केआयुष्मान कार्ड बनाए हैं। जिसमें 13116 लाभार्थियों के ईलाज पर 13 करोड 2 लाख खर्च किए गए हैं उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से गरीब परिवारों के सभी सदस्यों को 5 लाख तक के इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा सरकारी व निजी स्वास्थ्य संस्थानों में लोगों को इस कार्ड की सुविधा प्रदान की जा रही है जिसमें किसी भी बीमारी के इलाज के लिए परिवार को 5 लाख तक की आर्थिक मदद की जा रही है।
लाभार्थी विद्या देवी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पिछले 7 माह से डायलिसिस के लिए फ्री इलाज की सुविधा का लाभ ले रही हूं उन्होंने कहा कि यह योजना गरीब परिवारों के लिए इलाज में मदद मिल रही है जिसमें सरकारी व निजी अस्पतालों में इलाज करवाने के लिए आर्थिक मदद सरकार की तरफ से मिल रही है उन्हें इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया है।
लाभार्थी गुड्डी देवी ने कहा कि भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पिछले 3 वर्षों से डायलिसिस के लिए फ्री इलाज की सुविधा का फायदा मिल रहा है उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजना बहुत अच्छी है जहां पर गरीब लोगों को इलाज के लिए सुविधा मिल रही है इसके लिए मैं प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करती हूं