कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
ऋतु राज कॉम्प्लेक्स, लोअर महंत बेहड, होटल सरवरी, महंत मार्केट कैटल ग्राउड विधुत आपूर्ति बाधित
50 के0वी0 ए सब-स्टेशन बाला बेहड (कैटल ग्राउंड) की लाइनों की मुरम्मत व लाइन रखरखाब होगा
न्यूज मिशनश्
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय में कल 27 जुलाइ को ट्रांस फॉर्मर और बिजली लाईनों के रखरखाब के चलते बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
सहायक अभियन्ता विमल प्रकाश ने जानकारी देते हुये बताया कि 250 के0वी0 ए सब-स्टेशन बाला बेहड (कैटल ग्राउंड) की लाइनों की मुरम्मत व लाइन के साथ वृक्षों के कटान हेतू 250 के0 वी0 ए सब-स्टेशन बाला बेहड के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों ऋतु राज कॉम्प्लेक्स, लोअर महंत बेहड, होटल सरवरी, महंत मार्केट कैटल ग्राउड आदि क्षेत्रों मे दिनांक 27 जुलाई 2022 को सुबह 10ः00 बजे से सांय 5ः00 बजे तक या कार्य के पूर्ण होने तक विद्युत आपूर्ति बधित रहेगी। इसके लिये उन्होनें वहां की समस्त जनता से सहयोग की अपील की है ।