गोविंद ठाकुर ने किये सब्जी मण्डियों के तीन करोड़ के कार्यो के उद्घाटन
30 करोड़ से बनेगी तीन नई सब्जी मण्डिया
न्यूज मिशन
कुल्लू 26 जुलाई।
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली विधानसभा क्षेत्र के चौरी बिहाल में 3 करोड़ एक लाख रुपये के सब्जी मण्डियों के विकास व विस्तार कार्यों के उद्घाटन किया। इनमें सब्जी मण्डी कुल्लू में दुकानों, नीलामी मंच व पेवर का 1.55 करोड़ का कार्य, सब्जी मण्डी भूंतर में 11 दुकानों व सीमा दीवार का 46 लाख का कार्य तथा सब्जी मण्डी पतलीकूहल में टायरिंग व सुरक्षा दीवार के एक करोड़ के कार्य शामिल हैं।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि 18.30 करोड़ रुपये की लागत से जिला में तीन नई सब्जी मण्डियों का निर्माण किया जाएगा। इनमें 9 करोड़ की लागत से बंजार, 9 करोड़ लागत से आनी तथा लाहौल के कारघा में 30 लाख रुपये की लागत के निर्माण शािमल हैं। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर किसानों व बागवानों के हितों की रक्षा के लिये सदैव तत्पर रहते हैं। प्रदेश में अधिकांश मण्डियों का निर्माण व विस्तार भाजपा की सरकार के समय में हुआ है। उन्होंने कहा कि बंदरोल की मण्डी 12.30 करोड़ की लागत से बन रही है, शाट में 4 लाख 50 करोड़ की लागत से बनाई जा रही है। इन सब्जी मण्डियों को भी खूबसूरत व अत्याधुनिक बनाया जा रहा है ताकि किसानों व बागवानों के लिये सुविधाएं उपलब्ध हों।
कृषि उपज विपणन समिति के अध्यक्ष अमर ठाकुर ने स्वाागत करते हुए कहा कि जिला में सब्जी मण्डियों का निर्माण आधुनिक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। उन्होंने सब्जी मण्डियों के निर्माण के लिये उपयुक्त धनराशि स्वीकृत करने के लिये मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर का आभार जताया। उन्होंने कहा कि चौरी बिहाल में विश्राम गृह 2.75 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। इसी मण्डी में सुरक्षा दीवार, पेवर, प्रवेश द्वार तथा आलू के लिये ग्रडिंग पैकिंग शैड के निर्माण पर कुल 5.92 करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं।
हि.प्र. राज्य कृषि विपणन बोर्ड के सलाहकार रमेश शर्मा, हि.प्र. भाजपा की उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर, मंडलाध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर, महामंत्री ठाकुर दास, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य बाल मुकुंद, जिला महामंत्री अखिलेश कपूर, प्रदेश मीडिया सैल के सदस्य अमित सूद, विस्तारक संदीप शर्मा, जिला परिषद की मीना ठाकुर, शिव चंद, वर्षा ठाकुर, पदमा नमज्ञाल, सचिव एपीएमसी सुशील गुलेरिया, आढ़ती एसोसियेशन के प्रधान बुद्धी प्रकाश, इंद्र सिंह प्रेमी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति समारोह में उपस्थित थे।