श्रीखंड यात्रा के दौरान भीम डवारी के पास नाले में बढ़ा पानी यात्रा रोकी
भीम डवारी से आगे की यात्रा फिलहाल रोकी गयी ठारला में खड़ी दो गाड़ियों को पहुंचा नुकसान
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू ज़िला के आनी उपमण्डल निरमंड के जाओं से ठाहला सड़क में लैंडस्लाइड से यात्रियों के गाड़ी को पहुंचा है भारी नुकसान श्री खण्ड के लिये सड़क ठीक है जाओं से ठरला सड़क में लैंडस्लाइड से यात्रियों के गाड़ी को पहुंचा है भारी नुकसान श्री खण्ड के लिये सड़क ठीक है।सुमरा कैंची के पास हुआ है हादसा गाड़ियों के पार्किंग की कमी के कारण हो रही है समस्या हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में भारी बारिश हुई है। भारी बारिश का देखते हुए प्रशासन ने श्रीखंड यात्रा को रोक दिया है। आनी में भीम डवारी के पास नाले में बाढ़ आने से हालात बिगड़ गए। सड़क किनारे खड़े कई वाहन भी बह गए हैं। ऐसे में प्रशासन ने फिलहाल यात्रा रोक दी है। पार्वती बाग से रेस्क्यू टीमों को भीम डवारी बुलाया गया है। वहीं नाले में आए पानी और मलबे की चपेट में आकर ठारला मोड़ पर खड़ी यात्रियों की दो गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है।डीएसपी आनी देवेंद्र ने बताया कि भारी बारिश से भीम डवारी के समीप नाले में पानी बढ़ने से नाला क्रॉस करना मुशिकल है।ऐसे मैं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर श्री लाल यात्रा को रोका गया है उन्होंने कहा कि जैसे ही पानी कम होगा उसके बाद श्रद्धालुओं के लिए यात्रा में जाने की अनुमति दी जाएगी।