विधानसभा चुनावों में भाजपा के खिलाफ दर्जनों मुद्दे होंगे उजागर प्रदेश में बनेगी कांग्रेस की सरकार- खिमी राम शर्मा
महंगाई ,बेरोजगारी,ओल्ड पेंशन स्कीम का मामला, किसानों बागवानों के मुद्दे,खस्ताहाल कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरेंगे
विधानसभा चुनावों में भाजपा के खिलाफ दर्जनों मुद्दे होंगे उजागर प्रदेश में बनेगी कांग्रेस की सरकार- खिमी राम शर्मा
कहा- पार्टी से जो भी जिम्मेदारी मिलेगी अच्छा कार्य करके दिखाएंगे
महंगाई ,बेरोजगारी,ओल्ड पेंशन स्कीम का मामला, किसानों बागवानों के मुद्दे,खस्ताहाल कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरेंगे
एंकर
प्रदेश के वरिष्ठ नेता खिमी राम शर्मा ने 12 जुलाई को कांग्रेस में शामिल होकर कुल्लू जिला की राजनीति में गर्माहट ला दी है ऐसे में कुल्लू जिला मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान वरिष्ठ नेता खिमी राम शर्मा ने कहा कि कि पिछले दो-तीन वर्षों से पार्टी कार्यकर्ताओं समर्थकों से सलाह मशवरा कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय समर्थकों के आग्रह पर किया है उन्होंने कहा कि बंजार विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के जो पदाधिकारी है उनके साथ भी सलाह मशवरा किया है और ऐसे मे 12 जुलाई को राष्ट्रीय नेतृत्व के सामने कांग्रेस में शामिल हुए हैं उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के खिलाफ अनेकों मुद्दे हैं जिस में महंगाई,बेरोजगारी, ओल्ड पेंशन स्कीम किसानों बागवान ओ और कानून व्यवस्था के बहुत सारे ऐसे मुद्दे हैं जिन मुद्दों को लेकर जनता के सामने अपनी बात रखेंगे उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में प्रदेश की भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जनता के बीच जाएंगे उन्होंने कहा कि ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनावों में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और जनहित की जो कल्याणकारी योजनाएं हैं उन योजनाओं को लोगों की सुविधा के लिए अच्छा काम करेंगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस में शामिल होने की कोई खास वजह नहीं है उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की एक ऐसी पार्टी है जिसने देश की आजादी के लिए कार्य किए हैं उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए कांग्रेस के नेताओं का बहुत बड़ा हाथ रहा है। देश को बनाने के लिए कांग्रेस ने कई सालों तक सत्ता में काबिज होकर अभूतपूर्व विकास किया है उन्होंने कहा कि पार्टी की तरफ से उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उन जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे उन्होंने कहा कि हर पार्टी में लीडरशिप होती है लेकिन कहीं लीडरशिप मजबूत होती है और कहीं लीडरशिप कमजोर होती है ऐसे कहां की टिकट का विषय सेकेंडरी है ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी एकजुटता के साथ चुनाव मैदान में जनता के बीच जाकर चुनाव प्रचार करेगी और प्रदेश में जो भाजपा की सरकार है उसको उखाड़ फेंकने के लिए कार्य करेंगे।इस दौरान कांगेेस कुल्लू सदर के विधयाक सुंदर सिंह ठाकुर और कांग्रेस जिलाध्यक्ष बुद्वि सिंह ठाकुर,जिला परिषद अरूणा ठाकुर,कांग्रेस नेता,परस राम और हिरा लाल विभू भी मौजूद रहे